इटावा के डॉ संजय शुक्ला बनाए गए रेलवे परामर्श समिति के सदस्य !
इटावा – केंद्रीय रेलमंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव के आदेश पर उत्तर रेलवे सह महाप्रबंधक द्वारा उत्तर रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति में सदस्य बनाया गया। डॉ संजय शुक्ला ने इसके लिए रेलमंत्री को बधाई दी और कहा कि रेलवे की व्यवस्थाओं के लिए रेलमंत्री द्वारा जो ज़िम्मेदारी दी गई है इसको वह बखूबी निभायेंगे। उन्होंने बताया कि परामर्श समिति का कार्य उत्तर रेलवे जिसमे दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, अंबाला व फ़िरोज़पुर मण्डल के अन्तर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा में सुधार संबंधी परामर्श की रिपोर्ट दी जाएगी।
इसके अलावा रेलवे द्वारा मुहैया कराई गई यात्री सेवाओं और सुविधाओं में सुधार, समय सारिणी से सम्बंधित व्यवस्था सहित कई ज़िम्मेदारी सदस्यों की रहती है। डॉ संजय शुक्ला मूल रूप से मानिकपुर बिसू इटावा के निवासी है और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में सक्रिय है।