राज्य
गांव सदरूद्दीन नगर निवासी डॉ फैसल ने रामनगर क्षेत्र में हुए ग्राम प्रधान के चुनाव में लहराया परचम 99 वोटो से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराक , ! ग्राम प्रधान बनी डॉ फैसल की पत्नी गुलफशा रानी , ग्राम प्रधान बनने पर गांव सदरूद्दीन नगर में खुशी का माहौल, दी जीत की मुबारकबाद !

विचार सूचक -: ( नहटौर )-: गांव सदरूद्दीन नगर के रहने वाले डॉ मोहम्मद फैसल की पत्नी ने रामनगर क्षेत्र के गांव शंकरपुर भूल से ग्राम प्रधान के पद पर 99 वोटों से जीत हासिल की हैं। उनके ग्राम प्रधान बनने पर गांव में खुशी का माहौल है। प्राप्त समाचार के अनुसार गांव सदरुद्दीन नगर निवासी मौ ताहिर पुत्र अब्दुल रशीद लगभग 15 वर्ष पूर्व गांव सदरुद्दीन नगर से परिवार सहित रामनगर चले गए थे। अब वह परिवार सहित रामनगर क्षेत्र में ही रहते है।
मौ ताहिर के पुत्र डॉ मोहम्मद फैसल ने रामनगर के ग्राम शंकरपुर भूल,आदर्श नगर, शंकरपुर खजांची से ग्राम प्रधान पद के लिए महिला सीट होने पर अपनी पत्नी गुलफशा रानी को चुनावी मैदान में उतारा था। बताया जाता है कि गुरुवार को चुनावी मतगणना हुई जिसमें गुलफशा रानी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 99 वोटो से हराकर शंकरपुर भूल से विजय प्राप्त की हैं। उनके विजय होने पर परिवार व उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड़ है। साथ ही गांव सदरुद्दीन नगर में खुशी का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना हैं कि डॉ मोहम्मद फैसल ने दूसरे प्रदेश में रहकर प्रधानी के चुनाव में जीत हासिल कर गांव सदरूद्दीन नगर का नाम रोशन किया है। गांव सदरूद्दीन नगर के ग्राम प्रधान मौ इरफान, डॉ इदरीश, डॉ अबुल हसन, डॉ फुरकान, डॉ नौशाद, डॉ नसीम,डॉ इमरान,हाजी ताहिर,हाजी बूंदू हसन, डीलर नईम अहमद,मौ जावेद, अफजाल सिद्दीकी,मौ शमशाद,इरशाद अहमद,मुबारक हुसैन,अहमद हसन,मौ शाकिर,पूर्व प्रधान यूसुफ,पत्रकार मौ फैजान,नफीस अहमद,मौ नाजिम,मौ इमरान,हाजी फुरकान,मौ असलम,इदरीश अहमद,वकील अहमद,शकील अहमद,मौ जाकिर,मौ नासिर,एडवोकेट मौ आशिफ, एडवोकेट मौ आकिब,मौ इकबाल,अनीस अहमद,मौ परवेज,मौ शहजाद,मौ वसीम,मौ फाजिल,मौ युनुस,दिलशाद अहमद आदि ग्रामीणों ने जीत की मुबारकबाद पेश की है। साथ ही ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम पर फोटो अपलोड का जीत को मुबारकबाद दी है।