दहेज लोभियो ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला।
बिछवा- थाना क्षेत्र के गांव सुन्नामई निवासी दहेजलोभियो ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया साथ ही जान से मारने की धमकी दी है मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी है। कुरावली थाना क्षेत्र के गांव तिमनपुरा निवासी गौरव कुमार पुत्र केशव सिंह माथुर ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने उसकी बहन पूनम की शादी 1 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से गांव सुन्नामई निवासी राहुल पुत्र दिनेश के साथ की थी। शादी के बाद ही ससुरालीजन दहेज के लिए उसकी बहन को कई बार प्रताड़ित कर चुके हैं उसकी बहन मायके में जाकर रहने लगी एक बार भी उक्त लोग बुलाने नहीं आए। जब वह अपने बहनोई के घर बहन को छोड़ गया तो उसके बाद उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही राहुल अपनी बहन हेमा की शादी के लिए ₹100000 की मांग कर रहा था जो नहीं दिए तो राहुल व उसकी मां मंजू देवी व उसका एक देवर दीपक ने उसकी बहन के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।