दहेज लोभियों ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पहुंच लगाई न्याय की गुहार

विचार सूचक -(राजू गोस्वामी) – फतेहपुर – यूपी के फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के कंसाही गांव का मामला है जहां दहेज ने फ्रिज कूलर सहित कई अन्य सामान की डिमांड करते हुए ससुरालीजन विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे, विवाहिता ने इस बात की जानकारी अपने भाई को फोन के माध्यम से दिया और बताया की दहेज को लेकर पति सहित घर के सभी लोग उसे ताने देकर प्रताड़ित करते हैं। और बोलते हैं कि मायके में भाइयों को फोन लगाकर जल्दी समान मगवाओ। दिवंगत नवविवाहिता के भाई कुलदीप ने बताया 26 अप्रैल को उनके बहन की ससुरालीजनों ने दहेज न मिलने के कारण गला दबाकर हत्या कर दिया। इस मामले को लेकर उन्होंने थाने में लिखित तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने रामसहाय,घसीटे, रामदुलारी, फूलचंद्र और शोभा आदि के खिलाप 304बी,498ए में मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई जिसके चलते आरोपी आए दिन मुकदमा वापस करने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे अजीज आकर पीड़ित भाई परिवार सहित पहुंच पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई और कहा उनके परिवार या उन्हें कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन और बहेन के ससुरालियों की हो