अपराध

दहेज लोभियों ने विवाहिता को मिट्टी का तेल डालकर जलाया !

क़ुरावली –  क्षेत्र के ग्राम पनवा में दहेज लोगों ने बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। जिससे 23 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट विवाहिता के पिता ने थाना में दर्ज कराई वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद कासगंज के ग्राम सुल्तानपुर निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र रामचंद्र ने शुक्रवार को कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री ज्योति की शादी 1 साल पहले क्षेत्र के ग्राम पनवा निवासी सर्वेश पुत्र रामखिलाड़ी के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज से संतुष्ट नहीं थे वह अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग को लेकर विवाहिता का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते थे।

विवाहिता के पिता ईंट-भट्ठे पर रहकर काम करते हैं जिसके कारण वह ससुराली जनों की मांग पूरी करने में सक्षम नहीं थे। बीते गुरुवार की शाम लगभग 6:00 बजे विवाहिता के पति सर्वेश, जेठ रत्नेश, ससुर रामखिलाड़ी, जेठानी पिंकी तथा जिठौत कुलदीप पुत्र गोवर्धन ने मिलकर विवाहिता पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी आग में जलने से विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button