डीओपीटी ने आईएएस अफसर आईपी पाण्डेय पर कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ। प्रशिक्षण एवं कार्मिक विभाग (डीओपीटी), भारत सरकार ने एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा आईएएस अफसर आईपी पाण्डेय के उपाध्यक्ष, केडीए पद पर नियुक्ति के लिए रुपये देने के मामले में की गयी शिकायत पर उत्तर प्रदेश सरकार को कार्रवाई के लिए कहा है। डॉ. नूतन ने इस संबंध में एसटीएफ जांच के बाद थाना विभूतिखंड में दर्ज मुकदमे की विवेचना सीबीआई से करवाए जाने तथा आईएएस अफसर श्री पाण्डेय को तत्काल निलंबित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि थाना विभूतिखंड में दर्ज मुकदमे को देखने से स्पष्ट है कि इस मामले में श्री पाण्डेय की स्पष्ट भूमिका है, इसलिए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। के सी राजू, अवर सचिव, डीओपीटी द्वारा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को पत्र भेज कर कहा गया है कि नूतन ने आईपी पाण्डेय द्वारा घूस देने के मामले के शिकायत की है, जिस पर समुचित कार्रवाई की जाए।