जाने किसने दिया था दीपिका पादुकोण को फिल्म इंडस्ट्री में पहला ब्रेक !
दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं. दीपिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ की वजह से सुर्खियों में हैं जिसमें वह शाहरुख खान के साथ एक्शन करती हुई नजर आएंगी. नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर होने के बावजूद दीपिका ने मॉडलिंग की राह चुनी और कई सालों तक मॉडलिंग करने के बाद वह फिर फिल्मों में आईं. दीपिका ने 2006 में कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ के जरिए फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. वहीं, 2007 में उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन इससे पहले वह एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं जिसकी वजह से उन्हें ‘ओम शांति ओम’ मिली और वह बॉलीवुड में जगह बनाने में कामयाब रहीं.
किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल रहीं दीपिका
नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर होने के बावजूद दीपिका ने मॉडलिंग की राह चुनी और कई सालों तक मॉडलिंग करने के बाद वह फिर फिल्मों में आईं. दीपिका ने 2006 में कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ के जरिए फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. वहीं, 2007 में उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन इससे पहले वह एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं जिसकी वजह से उन्हें ‘ओम शांति ओम’ मिली और वह बॉलीवुड में जगह बनाने में कामयाब रहीं. दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं.
दीपिका नेशनल लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं. दीपिका ने कम उम्र में ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखा. इसी सपने को साकार करने के लिए दीपिका बैंगलोर से मुंबई शिफ्ट हो गईं. ऐसे में अपने काम पर लगातार मेहनत करने के बाद 4 सालों बाद उन्हें एक साबुन का विज्ञापन ऑफर हुआ और इसके बाद 2005 में वो किंगफिशर के कैलेंडर में नजर आईं. उस वक्त उनकी उम्र करीब 18 साल रही होगी.
हिमेश रेशमिया ने दिया था ब्रेक
‘ओम शांति ओम’ से पहले दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक देने वाले हिमेश रेशमिया थे, उन्होंने दीपिका को अपने म्यूजिक वीडियो ‘नाम है तेरा’ में कास्ट किया था. दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए ‘इंडियन आइडल 11’ में पहुंचीं तो उन्होंने हिमेश को पहला ब्रेक देने के लिए धन्यवाद कहा था. दीपिका ने कहा, ‘फराह खान और शाहरुख खान ने ‘नाम है तेरा तेरा’ म्यूज़िक वीडियो देखने के बाद ही मुझे उनकी फिल्म में कास्ट किया था. इसलिए मैं हिमेश सर को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया.’
2007 में मिला पहला ब्रेक
वैसे ओम शांति ओम से पहले भी दीपिका को कई सारी फिल्में ऑफर हुई थी, लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत के आगे किसका जोर है. दरअअसल सलमान खान के साथ दीपिका लॉन्च होने वाली थी, लेकिन ऐसा हो ना सका और 2007 में डायरेक्टर फराह खान ने दीपिका के टैलेंट को पहचाना और अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए साइन किया. इस फिल्म से दीपिका ने अपने लिए एक अलग राह चुनी और फिर पलट कर नहीं देखा और आज के दौर में वो बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक हैं.