6 साल की पुलिस सर्विस के बाद डॉन की नीलामी

मथुरा । मथुरा आरपीएफ (auction) के 6 साल से अहम भूमिका में रहा डॉग डॉन सेवानिवृत्त हो गया। अपनी सेवाओं के दौरान डॉन ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी अन्य आपराधिक घटनाओं को वर्क आउट (auction) करने में अहम भूमिका निभाई।
http://धोखाधड़ी से आहत होकर फंदा लगाकर सुसाइड
सेवानिवृत्ति के साथ ही नीलामी: तीन माह का था 7 वर्षीय लेब्राडोर प्रजाति का ‘डॉन’ जब इसे 2015 में आरपीएफ में लाया गया 2016 में रेलवे सुरक्षा बल के श्वान दस्ता में शामिल हुआ डॉन ट्रेनिंग के लिए तमिलनाडु गया । देखभाल और डाइट के लिए डॉन की प्रतिमाह 10 हजार का खर्चा किया जाता था।
http://तीन युवकों ने लाठी-डंडों से की बुजुर्ग की हत्या
मथुरा में एक नया आसरा:डॉन को लेने के लिए नीलामी में शामिल हुए मथुरा और आगरा के 4 लोग 6 हजार से शुरू हुई बोली 10 हजार 550 रुपए तक पहुंची और डॉन मथुरा के गोवर्धन चौराहा निवासी के परिवार का नया सदस्य बन गया है। मेडिकल कंडीशन को देखते हुए डॉन सेवानिवृत्त करते हुए नीलामी की गई।