अपराध

कुत्ते हुए पागल, ग्रामीणों के जानवरों को बनाया अपना आहार आवारा कुत्तों ने किया गरीब किसानों का जीना दूभर !

विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – जनपद फतेहपुर के कस्बा जाफर गंज में बीती रात लगभग 1:00 बजे रात्रि में चारदीवारी के अंदर बंधी हुई बकरियों को कई आदमखोर कुत्तों ने दीवार फांद कर बंधी बकरियों को बनाया अपना आहार 1 दर्जन से अधिक बकरियों को आदमखोर कुत्तों ने अपना शिकार बना कर ग्रामीणों के दिलों को चोट पहुंचाया , बकरी मालिक भुनेश्वर साहू पुत्र रामदास साहू की तीन बकरियां व राजेश गुप्ता पुत्र रामअवतार गुप्ता की दो बकरियां साथ ही साथ दूसरे मोहल्ले के देवी प्रसाद कुटार पुत्र किशोरीलाल की एक पड़िया व दिनेश कुमार पुत्र श्यामलाल की दो बकरियां व चांद बाबू पुत्र नसरुल्लाह खां (मेवातगंज ) दो बकरियों को अपना शिकार बनाया
इस माहौल को देखते हुए ग्रामीणों में काफी भाई की स्थिति बनी हुई है ग्राम के सभी किसानों ने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना देते हुए उन से अनुरोध किया कि इसकी कुछ उचित कार्यवाही करें ताकि जिला से कुत्ते पकड़ने वाली टीम आकर यह आदमखोर कुत्तों को पकड़ ले जाएं, अगर इसी तरह चलता रहा तो आज जानवरों के ऊपर हमला कर रहे हैं कल नन्हे-मुन्ने बच्चों के ऊपर भी यह आदमखोर कुत्ते हमला कर सकते हैं किसानों की बात सुनकर ग्राम प्रधान चंद किशोर कुमार ने किसानों को धर बनाते हुए कहा कि मैं अपने उच्चाधिकारियों से बात करके जल्द ही कोई उचित कार्यवाही व व्यवस्था करता हूं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button