main slideलाइफस्टाइल

क्या चेहरा पौंछने के लिए आप भी करते हैं तौलिए का इस्तेमाल? तो हो जाइए सावधान!

अक्सर लोग फेस वॉश करने के बाद तौलिए से उसे अच्छे से पौंछते हैं. लेकिन इसकी वजह से आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बाहर से आते ही सबसे पहले हम अपना फेस वॉश करते हैं ताकि स्किन साफ-सुथरी और चमकती रहे. फेस वॉश करने के बाद तौलिए से चेहरा पौंछना एक आम बात है. अगर आप भी चेहरा पौंछने के लिए तौलिए का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि आपकी ये आदत स्किन प्रॉब्लम्स की वजह बन सकती है. अक्सर घर में उपयोग होने वाले तौलिए से कई लोग हाथ व चेहरा पौंछते हैं और बार-बार उपयोग होने की वजह से वह गंदा हो जाता है. अगर इस तौलिए का उपयोग किया जाए तो त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. बार-बार गंदे तौलिए से मुंह पोंछने से मुंह पर मुंहासे होते हैं और बार बार इसके प्रयोग से स्किन का नेचुरल ऑयल भी खत्म हो जाता है. आइए जानते हैं इससे होने वाली कुछ और दिक्कतों के बारे में.

मुंहासे

घर पर इस्तेमाल होने वाला तौलिया रोजाना नहीं धोया जाता और इसकी वजह से तौलिए में मौजूद कीटाणु मर नहीं पाते. जब आप इस तौलिए का उपयोग करते हैं तो स्किन प्रॉब्लम्स की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए बेहतर है ​कि तौलिए की बजाय फेस को टिशू पेपर से पोंछें.

ड्राई स्किन

चेहरे की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है और तौलिए से पोंछने पर स्किन के टेक्सचर को नुकसान पहुंच सकता है. स्किन को तौलिए से पोंछने से सारा नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है. इसके लिए जरूरी है कि मुंह धोने के बाद तेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं.

झुर्रियां

मुंह धोने के बाद चेहरे को मोटे तौलिए से पोंछने से स्किन का लचीलापन खत्म हो जाता है जिससे आपके चेहरे पर समय से पहले ही झुर्रियां आ जाती है.

चेहरे को रगड़ कर साफ न करें

साफ तौलिए का उपयोग करने से आपकी त्वचा पर बैक्टीरिया की मात्रा को सीमित करने में मदद मिलती है. किसी ऐसी चीज की तलाश करें जो नरम हो और पानी को जल्दी से बाहर निकाल दे. अपने चहरे को कभी भी रगड़ कर साफ न करें बल्‍कि अतिरिक्‍त पानी को हमेशा हाथों से थपथपा कर सुखाएं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button