main slideखेलप्रमुख ख़बरें

DC और PBKS के बीच करो या मरो का मुकाबला

मुम्बई। पंजाब किंग्स(PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में होने वाले आईपीएल मुकाबले में करो या मरो का मैच होगा जिसमें जीतने वाली टीम की उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जायेगी। दोनों टीमों के 12-12 मैचों से 12-12 अंक हैं। दिल्ली पांचवें और पंजाब सातवें स्थान पर है। पंजाब के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा 14 मई के अंत तक इस सीजऩ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं। उन्होंने 11 मैचों में कुल 21 विकेट लिए हैं। वह पावरप्ले के साथ-साथ पारी के अंतिम चरण में भी काफ़ी प्रभावशाली रहे हैं। पावरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने नौ जबकि 16-20 ओवरों के बीच गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने आठ विकेट अपने नाम किए हैं। डीवाई पाटिल में आखऱिी बार खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 33 रन देकर चार विकेट झटके थे।

World boxing championship के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं निकहत

दिल्ली के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ अपने पिछले मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने बल्ले से 62 गेंदों में 89 रन स्कोर करने के साथ-साथ 25 रन देकर दो विकेट भी लिए थे। उन्होंने इस सीजऩ में 147.91 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं जबकि सिफऱ् दो बार ही उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर होना पड़ा है।

पंजाब के जॉनी बेयरस्टो: बेयरस्टो इस सीजऩ में बतौर सलामी बल्लेबाज़ कमाल दिखा रहे हैं। उन्होंने पिछली दो पारियों में पारी की शुरुआत करते हुए 56 (40) और 66(29) रन बनाए हैं। आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज़ उन्होंने 29 पारियों में 1094 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 42 जबकि स्ट्राइक रेट 145 का रहा है।

Kejriwal’s allegation : आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा, जाने पूरी खबर

बड़े शॉट्स खेलने के लिए मशहूर लियाम लिविंगस्टन इस सीजऩ पंजाब के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 12 मुक़ाबलों में 385 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा है जो कि इस सीजऩ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 15 बल्लेबाज़ों में सबसे अधिक है। स्पिनर्स के ख़िलाफ़ दस पारियों में उन्होंने 142.69 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। जबकि सिफऱ् तीन बार ही वह स्पिनर की गेंदों पर आउट हुए हैं।

चोट से उबरने के बाद साउथ अफ्ऱीकी तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नोर्त्जे ने बेहतरीन वापसी करते हुए तीन मुक़ाबलों में छह विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने कुल 40 आईपीएल विकेटों में सभी चरणों में एक समान रूप से ही विकेट लिए हैं। नोर्त्जे ने पावरप्ले में 13, मध्य ओवरों में 13 और 16-20 ओवरों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षा ने अब तक इस सीजऩ में खेली कुल आठ पारियों में 162.90 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं। हालांकि वह अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं लेकिन उन्होंने कुल पांच बार 25 के स्कोर को पार किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button