राजनीतिलखनऊ

आंख मूंदकर भरोसा ना करें, हस्ताक्षर करते समय जरूर ध्यान दें मंत्री -Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में तबादलों में गड़बड़ी और मंत्रियों की नाराजगी की खबर मिल रही है. इन सबके बीच Chief Minister Yogi Adityanath ने अपने मंत्रियों को नसीहत दी है और कहा है कि अपने निजी स्टाफ या दफ्तर के स्टाफ पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें. योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों से साफ-साफ कह दिया है कि अपने निजी और दफ्तर के स्टाफ पर कड़ी नजर भी रखें. कहा जा रहा है कि योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक और जितिन प्रसाद कुछ वजहों से नाराज चल रहे हैं. मंत्रियों से सीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी फाइलों पर जल्दबाजी में दस्तखत नहीं करें. किसी भी फैसले को लेने से पहले मेरिट को आधार माना जाना चाहिए.

योगी की सख्ती
योगी की सख्ती

योगी की सख्ती  –  भ्रष्टाचार और अनियमितता बर्दाश्त नहीं

लोक निर्माण विभाग में तबादलों में भ्रष्टाचार और अनियमितता की खबरें मिलने के बाद योगी ने सख्ती दिखाई है. यूपी में डॉक्टरों के तबादलों और लोक निर्माण विभाग में तबादलों में भ्रष्टाचार का पता चला था.

इसके बाद योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के विशेष कार्याधिकारी अनिल पांडेय को हटाया था.

उसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के विभाग अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रमुख अभियंता नियोजन राकेश सक्सेना और वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर शैलेंद्र यादव निलंबित कर दिया था. अब उन्होंने मंत्रियों को भी सख्त नसीहत दी है.

अफसरों पर कार्रवाई के बाद योगी ने कहा..

अफसरों पर कार्रवाई करने के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने दफ्तर और निजी स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा न करें और नजर रखें. मंत्री इस बात पर भी ध्यान दें कि उनका स्टाफ क्या कर रहा है.                                                                                                                                    सीएम योगी ने मीटिंग में साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार और अनियमितता की एक भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंत्री इमानदारी और पारदर्शिता से काम करें.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button