सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अनदेखी न करें, बल्कि आगे बढ़कर मदद कर उसकी जान बचाने में अपना योगदान दें- जिलाधिकारी
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारम्भ कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुये उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, एनसीसी, एनएसएस केडेट्स, विद्यालय प्रबन्धन के सदस्यों, ट्रॉसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों से कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं निरतंर चिंता का विषय बनी हुयी है, विगत कुछ वर्षों से निरंतर सडक दुर्घटनाओं के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हो रही है, आवागमन हेतु बेहतर सड़क प्रबन्धन के कारण वाहन चालकों द्वारा स्पीड पर नियन्त्रण नहीं किया जा रहा है, गलत साइड पर भी वाहनों के संचालन के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, हम सबको सजग रहकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकना होगा, सभी को इस ओर ध्यान देकर मानव जीवन की रक्षा करनी होगी। उन्होने जनपदवासियों को आव्हान करते हुये कहा कि सभी लोग यातायात सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें,
यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें, जीवन अनमोल है, यातायात नियमों की अनदेखी कर इसे खतरे में न डालें- अविनाश कृष्ण सिंह
दुपहिया वाहन चलाते समय सिर पर हेलमेट लगाकर रखें चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें यदि आप वाहन में बैठे हैं तो वाहन चालक की गतिविधियों पर नजर रखें, ओवर स्पीड से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर चालक को अवश्य टोकें, आपकी सजगता कई लोगों की जान बचा सकती है।श्री सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के प्रति संवेदना रखें, घायल व्यक्ति को छोड़कर न जाएं बल्कि उसे तत्काल सहायता उपलब्ध कराने में अपना योगदान दें, घायल को चिकित्सालय पहुंचाने, पुलिस को फोन कर जानकारी देने में कुछ समय दें, आप द्वारा तात्कालिक रूप से की गई सहायता से दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जान बच सकती है। उन्होंने जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को देखते हुए न गुजरे बल्कि अपने कार्य छोड़ मानवता दिखाते हुए घायलों की मदद कर उनकी जिंदगी बचाने में अपना योगदान दें। उन्होने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को आदेशित करते हुये कहा कि दुर्घटना बाहुल क्षेत्रों, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगायें जायें, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर तत्काल मरम्मत का कार्य कराया जाये, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माणा ने बताया कि.. जनपद में चिन्हित 25 ब्लैक स्पॉट में से 19 में सुधारीकरण का कार्य कराया जा चुका है,
03 पर कार्य प्रगति पर है, शेष 03 का अगणन तैयार कराकर शासन को भेजा गया है, धनराशि प्राप्त होते ही वहां भी मरम्मत का कार्य कराया जायेगा। उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि स्कूली वाहनों में मानकों का विशेष ध्यान रखा जाये, मानक पूर्ण करने वाले वाहन ही छात्र-छात्राओं को लाने, ले जाने के कार्य में लगें, वाहन चालकों का समय-समय पर नेत्र परीक्षण अवश्य कराया जाये। उन्होने एआरएम रोडवेज से कहा कि प्रतिदिन रोडवेज बस चालकों को नियन्त्रित गति में वाहन चलाने, वाहनों के मध्य निर्धारित दूरी रखने, यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाये, विद्यालयों में निरतंर शिविर लगाकर छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाये।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारम्भ कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि सभी नागरिक सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें, यातायात के नियमों की अनदेखी आपके जीवन पर भारी पड़ सकती है, जीवन अनमोल है, इसे खतरे में न डालें। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट लगाने, सीटबेल्ट का प्रयोग करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा, ओवर स्पीड से वाहन चलाने वालों, स्टंट करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही होगी। पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन यातायात जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, किशनी नवोदिता शर्मा, गोपाल शर्मा, अंजलि सिंह, आरएन वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, डिप्टी कलेक्टर राम कुमार, सुप्रिया गुप्ता, सैयद सानिया सोनम एजाज, जिला विद्यालय निरीक्षक सुधीर कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, ट्रॉसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।