कोरोना महामारी से घबरायें नहीं बचाव ही इलाज है
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया है कि वह कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ एहतियात बरतने में जरा भी लापरवाही ना करें उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बाहर जाते समय हर वक्त मास्क लगाए रखें श्रीमती शर्मा कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रही थी इससे पूर्व श्रीमती शर्मा गाबा चौक से डीडी चौक और फिर डीडी चौक से शिवनगर मोड़ होते हुए ट्रांजिट कैंप मुख्य बाजार तक उन सभी लोगों को निशुल्क मास्क बांट रही थी जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखे थे इस दौरान श्रीमती शर्मा ने सैकड़ों टुकटुक चालकों दुकानदारों और राहगीरों को अपनी तरफ से मास्क देते हुए उनसे कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ जागरूक रहने की अपील की उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही हम कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव भी कर सकते हैं और उसे हरा भी सकते हैं प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि वह अभी तक हजारों लोगों को घरेलू मास्क बांट चुकी है और आगे भी उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा उन्होंने कहा कि उनके आव्हान पर पिछले दिनों उनकी महिला साथियों ने 2000 से भी अधिक घरेलू मास्क बनाकर उन्हें दिए थे जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करती हैं इस अवसर पर श्रीमती शर्मा के साथ कांग्रेस नेता अनिल शर्मा राजेंद्र राठौर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी डॉक्टर सुमित राय प्रदीप शाह अमर सिंह कश्यप रामा धारी गंगवार विपिन रस्तोगी छोटे लाल शर्मा सुरेश कुमार सुदर्शन शर्मा आदि उपस्थित थे !