जिले में डीएम की अनूठी पहल मिशन मैदान को जमीन पर उतारने की कवायत तेज मिशन मैदान : डीएम ने 02 निर्माणाधीन प्ले ग्राउंड का लिया जायजा, दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी -: जिले में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अभिनव पहल,वर्ष 2025 में लिए गए संकल्प के क्रम में मिशन मैदान को जमीन पर उतारने की कवायत इन दिनों जोरों पर चल रही। जिले के एक हजार परिषदीय विद्यालयों में तीन श्रेणियां में खेल मैदान विकसित किया जा रहा है। इन खेल मैदानो की प्रगति जानने के उद्देश्य से शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार ने तहसील और ब्लॉक मोहम्मदी के प्राथमिक विद्यालय झखरा, प्राथमिक विद्यालय मुड़िया का जायजा लिया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने अफसरो की टीम संग दोनों विद्यालयों में विकसित किया जा रहे मैदान की प्रगति जानी। बीडीओ अश्वनी कुमार सिंह ने ब्लॉक मोहम्मदी में तैयार किए जा रहे खेल मैदानो की विद्यालयवार प्रगति बताई। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में निर्धारित समय सीमा, गुणवत्ता से खेल मैदान को विकसित किया जाए। इस दौरान उन्होंने वालीबाल, फुटबॉल, रनिंग ट्रेक सहित झूले आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने सीडीओ संग निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया। नक्शे व मैदान पर तैयार किए जा रहे खेल मैदान की वस्तुस्थिति देखी। कहा कि इन मैदानों से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अभ्यास का मौका मिलेगा और वह बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। ऑपरेशन मैदान के तहत परिषदीय विद्यालयों में क्रिकेट, वालीबॉल, ओपेन जिम जैसी सुविधाएं युवाओं को मिलेंगी। ये खेल के मैदान छात्रों में टीमवर्क, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देंगे, जिससे उनके समग्र विकास और कल्याण में योगदान मिलेगा।इस मौके पर डीसी मनरेगा विपिन कुमार चौधरी, बीडीओ अश्विनी कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।