अपराधउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यलखनऊ

Sarojininagar Tehsil : जमीन घोटाला मामले में डीएम की बड़ी कार्रवाई…

लखनऊ। Sarojininagar Tehsil : जमीन घोटाला मामले में डीएम की बड़ी कार्रवाई….. राजस्व परिषद के चेयरमैन के पूर्व निजी सचिव विवेकानंद डोबरियाल के करीबी कर्मचारियों व अधिकारियों ने सरोजनीनगर तहसील में करोड़ों की जमीन में जमकर फर्जीवाड़ा किया। दैनिक जागरण लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को सरोजनीनगर तहसील के सभी कर्मचारियों का तबादला कर दिया। डीएम का कहना है कि कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच प्रभावित न हो, इसके लिए सभी तहसील कर्मचारियों को हटा दिया गया है।

Sarojininagar Tehsil : सदर तहसील के सभी कर्मचारियों को हटाया

इसका संज्ञान लेकर डीएम ने यह कदम उठाया है। डीएम ने तहसीलदार सरोजनीनगर विजय सिंह का तबादला मलिहाबाद कर दिया है। इसके एक सप्ताह पहले एसडीएम सरोजनीनगर को भी हटाया गया था। वहीं, तहसीलदार मलिहाबाद मिनाक्षी द्विवेदी को सरोजनीनगर का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा नायब तहसीलदार सरोजनीनगर अमित त्रिपाठी को उदर तहसील भेजा गया है। इनके स्थान पर सदर तहसील के नायब तहसीलदार अवनीश रावत को तैनाती मिली है।

Rejuvenation : प्रदेश के 19 जिलों को केंद्र सरकार का तोहफा, जाने पूरी खबर

वहीं, नायब तहसीलदार बीकेटी कीरत सेन को मोहनलालगंज का प्रभार मिला है। इसके अलावा पेशकार सरोजनीनगर दीपक तिवारी, पेशकार उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर कौशल दीक्षित, आशु लिपिक देवेंद्र, लेखपाल हरस्वरूप, राजस्व निरीक्षक अशोक सिंह एवं नैंसी शुक्ला का भी स्थानांतरण किया गया है।

Sarojininagar Tehsil : 11 शहरों में डोबरियाल की संपत्ति खंगाल रही पुलिस

विवेकानंद डोबरियाल की संपत्ति खंगाल रही पुलिस ने 11 शहरों की सूची बनाई है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को जानकारी मिली है कि डोबरियाल ने यूपी के बाहर भी करोड़ों की संपत्ति खरीदी थी। डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा ने 11 शहरों में टीम भेजी है, जो आरोपित की संपत्ति खंगाल रही है। मलिहाबाद में भी कई अफसरों ने बाग खरीदे हैं, जिसकी पड़ताल के लिए टीम गठित की गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button