डीएम ने कहा-सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का रखें ध्यान
लखीमपुर खीरी । डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले में निर्माणाधीन और मरम्मत की जा रही सड़कों की गुणवत्ता का संबंधित विभागीय अधिकारी ध्यान रखें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने शारदा नगर-ढकेरवा मार्ग पर धीमी गति से हो रहे मरम्मत कार्य पर नाराजगी जताई। वह कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की बिंदुवार गहन समीक्षा कर रहे थे। डीएम ने कहा कि जिन विभागों के बिजली बिल बकाया है। वह विभाग अपने उच्च स्तर से बजट की मांग करके बिजली बिल का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराएं। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की सीतापुर यूनिट को कुल छह कार्य स्वीकृत है। इन कार्यों की लागत 30.25 करोड़ है। किंतु संबंधित संस्था द्वारा कार्य में कोई प्रगति नहीं की जा रही है। इस पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र ही निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों में गुणवत्ता पर किसी भी स्तर पर कोई समझौता न किया जाए एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर विकास कार्य पूर्ण किए जाएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि छात्रवृत्ति हेतु आधार अपडेशन कार्य के लिए काफी भीड़ लग रही है। इस पर डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस संबंध में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने विभागवार, बिंदुवार, योजनावार एवं मद्वार समीक्षा की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पीडी रामकृपाल चौधरी, डीडीओ अरविंद कुमार, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी देवेंद्र सिंह,एनके यादव, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश त्रिपाठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।