उत्तराखंड

डीएम ने कलेक्टर सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की विस्तार से की समीक्षा, जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश !

जौनपुर -: ( 09 अप्रैल ) -:- जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बैंक के अधिकारियों सें बैंकवार लोन की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा की और समीक्षा के दौरान पाया कि मंगलवार की बैठक के उपरान्त शाम तक ही कुल 65 स्वीकृत और 31 लाभार्थियों को लोन वितरण का कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक करते हुए सभी बैंक के अधिकारियों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी बैंक अपने लम्बित आवेदनों को शून्य करे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बैंको के स्तर पर किसी भी दशा में पेन्डेन्सी न रहे।

उन्होने बैंकवार लम्बित आवेदनों के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया सभी बैंक अधिक से अधिक लोन वितरित करें जिससे शासन के मंशानुरूप जनपद के युवा अपना उद्यम शुरू कर सके।
जिलाधिकारी ने बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते, आवेदकों को बेवजह परेशान न किया जाए और यदि कोई समस्या है उसका निराकरण कराते हुए उन्हे प्राथमिकता पर लोन देने की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होने बताया कि जनपद का सीडी रेशियो बहुत कम है जिसे बढाने के लिए अधिक से अधिक लोगो को लोन देना होगा । इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग सन्दीप कुमार, एलडीएम शंकर सामंत सहित बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button