उत्तर प्रदेश

जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनती डीएम सी. इंदुमती

विचार सूचक,
फतेहपुर : बुधवार को जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कलेक्टर स्थित कार्यालय में जनता दर्शन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक लगाकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना l

डीआर टीबी की दवा की कोई किल्लत नहीं : डॉ. सूर्यकान्त

फरियादियों को आश्वासन दिया कि समय बढ़ता के साथ नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा l जनता दर्शन के दौरान 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए l उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र में निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को पारदर्शिता, गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, ढंग से समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण किया जाए l इस कार्य में किसी भी तरह की हिल वाली नहीं होनी चाहिए l उन्होंने कहा कि यदि शिकायतकर्ता दोबारा यहां आता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button