मंडलायुक्त सेल्वा ने लोगों के साथ लिया भारत संविधान का संकल्प

बरेली । बरेली (constitution of india) में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने आज कमिश्नरी कार्यालय के प्रांगण में मनााया। इस दौरान उन्होंनेे मौजूद लोगों के साथ भारत संविधान (constitution of india) का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सभी को भेदभाव छोड़कर इंसानियत के तौर पर अंतिम छोर पर बैठे लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देकर उनको लाभान्वित करें, जिससे वह आगे बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है। इस दौरान कमिश्नर ने अमर शहीद स्तंभ स्थल पर पौधा रोपण किया। इसके बाद आजादी अमृत महोत्सव के तहत कमिश्नर सभागार में फोटो गैलरी का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि जिस तरह देश की आजादी के मतवाले स्वतंत्रता के लिए एकजुट हो गए थे, वैसे ही हमें देश के विकास के लिए एकजुट होना है, तभी हमारा देश आगे बढ़कर और अधिक विकास करेगा। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि तिरंगे की महत्व के विषय में घर परिवार में बच्चों के साथ विचार करें, जिससे बच्चों को देश की आजादी के बारे में समझ सकें। कि कितने संघर्ष करने के पश्चात देश को आजादी मिली है।