डीएम के सिंचाई विभाग के औचक निरीक्षण में नदारद रहे खंडीय लेखाधिकारी ,दिया अल्टीमेटम !

जौनपुर 25 नवम्बर – जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सिंचाई विभाग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खण्डीय लेखाधिकारी राम मिलन यादव अनुपस्थित मिले जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए गए। डीएम के सिंचाई विभाग के औचक निरीक्षण में नदारद रहे खंडीय लेखाधिकारी को सस्पेंड करने का निर्देश, कार्यालय में दूर व्यवस्था देख डीएम ने जिम्मेदारों को लगाई कड़ी फटकार, सुधर जाने का दिया अल्टीमेटम .
जिलाधिकारी ने नहरों की सिल्ट सफाई के संबंध में जानकारी ली और एक्सईएन सिंचाई विपिन कुमार को निर्देशित किया कि सूची दे और नहरों का सत्यापन कराया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि टेबल पर नेम प्लेट लगाएं और पुरानी फाइलों को निष्प्रयोज्य करने के निर्देश दिए गए। कार्यालय में फाइलों का रख-रखाव ठीक नहीं मिला जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय के फाइलों को शीघ्र व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।