हरियाणा में विभागों का बंटवारा, सीएम सैनी के पास गृह-वित्त समेत कई मंत्रालय !
चंडीगढ़ -: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिल्ली से लौटकर आने के बाद रविवार रात को सरकार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह, वित्त, सीआइ़डी, योजना एवं आबकारी समेत 12 विभागों का कामकाज अपने पास रखा है। पिछली सरकार में सीआइडी को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिस कारण इस बार इसे अलग विभागा के रूप में मानते हुए मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखा है।
अनिल विज होंगे बिजली व परिवहन मंत्री
पोर्टफोलियो में दूसरे स्थान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज को प्रदेश सरकार ने बिजली व परिवहन समेत तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि विपुल गोयल को शहरी निकाय तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग प्रदान किए हैं। कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत तथा राव नरबीर को उद्योग एवं पर्यावरण विभागों का कामकाज सौंपा गया है। हरियाणा सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक महिपाल सिंह ढांडा को शिक्षा विभाग तथा डा. अरविंद शर्मा को सहकारिता विभाग दिए गए हैं।
नई सरकार के शपथ ग्रहण के कुछ दिनों बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अन्य मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया। उन्होंने गृह और वित्त सहित प्रमुख विभागों को अपने बरकरार रखा है। बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह वित्त सीआइ़डी योजना एवं आबकारी समेत 12 विभागों का कामकाज अपने पास रखा है।