उत्तर प्रदेश

गंगा में नहाते युवको को तलाश रही गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की टीम !

गाजीपुर में सुहवल थाना क्षेत्र के डुहियां घाट पर नागपंचमी के दिन मंगलवार की सुबह गंगा में नहाते समय दो युवक डूब गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों एवं एसडीआरएफ टीम के साथ दोनों की तलाश में जुटी है। दोनों युवक माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुरवतपाली का रहने वाला शिवम राय (18) जन्म से ही अपने नाना परमेश्वर राय के यहां डुहियां में रहकर पढ़ता था। उसके साथ डुहियां निवासी संजय राय का इकलौता पुत्र विशाल (18) भी पढ़ता था। नागपंचमी पर्व पर विशाल, शिवम और विकास गांव के सामने घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान तीनों अचानक गहरे पानी में डूबने लगे।

ध्वस्त यातायात व्यवस्था मामले में हटाए गए पवन गौतम

शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और लाठी के सहारे तीनों को बचाने की कोशिश में लगे। विकास तो लाठी के सहारे किसी तरह बचकर गंगा से निकल गया, लेकिन शिवम और विशाल नदी में डूब गए। हादसे के बाद दोनों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।ग्रामीणों ने बताया कि दोनों डूबे छात्र अपने माता-पिता के एकलौते पुत्र थे। बताया कि दोनों एक साथ इंटर की परीक्षा इस वर्ष पास किए थे। विशाल एक दिन पहले बीसीए में दाखिला करा चुका था, जबकि शिवम को बीसीए में दाखिले के लिए जाना था। इस संबंध में एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि स्नान करने के दौरान नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से कराई जा रही है।

गंगा मे डूब मर गये दो लड़के

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button