main slideअपराधउत्तर प्रदेशराज्य

शांति भंग करना नही है खेल हरिद्वार पुलिस बना देगी रेल।

स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट मोहसिन अली,,,दिनांक- 22.05.2024  को  तीन व्यक्ति आपस में झगड़ा व मारपीट पर उतारू की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया पुलिस टीम द्वारा मौके पर काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे, मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से  अभि0गण उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया, यदि अभियुक्तगण को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता थे।
पुलिस टीम में  उप निरीक्षक जयवीर सिंह रावत, कांस्टेबल केडी राणा,कांस्टेबल अर्जुन शामिल रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button