भा0कि0यू0, लोकशक्ति के जिला उपाध्यक्ष ने घिरोर उपजिलाधिकारी को सौंपा एक ज्ञापन

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के मैनपुरी जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने एक ज्ञापन उपजिला अधिकारी घिरोर राजकुमार को सौंपा जिसमें मांग की गई की, किसानों को फसल के लिए बाजार में मिलने वाली यूरिया खाद 270 के बजाय₹300 में मिल रही है साथ ही दुकानदार लगेज भी लगा रहे हैं किसानों को उचित रेट में खाद उपलब्ध कराई जाए, तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में गांव में घूम रहे आवारा गोवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में भेजा जाए, घिरोर मंडी में सड़क और पेयजल की व्यवस्था सही नहीं है जब किसानों से टैक्स वसूला जाता है फिर भी अव्यवस्थाएं हैं |
आपरेशन जागृत मिशन की हुई मीटिंग
इनको सुधारा जाए, कस्बा घिरोर से निकलने वाले बड़े वाहनों को रोका जाए जिससे जाम लग रहा है जबकि बाईपास मार्ग चालू है मार्गो पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएं जिससे बड़े वाहन बाईपास से होकर गुजरे, कस्बा घिरोर में साप्ताहिक बंदी का शनिवार का दिन है अधिकांश बाजार खुल रहा है उसे संपूर्ण रूप से बंद कराया जाए,इस मौके पर ज्ञापन सौंपने बालों में तहसील महासचिव बीनेश ब्लॉक अध्यक्ष शरद प्रभारी संदीप ,जैकी ,अंकित संजय वर्मा, विपिन ,सुरजीत, कुश , आदि लोग मौजूद थे