राज्य
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई आयोजित
प्रेस विज्ञप्ति
शामली(शोभित वालिया):कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने वाहनों की फिटनेस तथा स्कूली वाहनों की तकनीकी जांच करने के उपरांत ही स्कूल वाहनों का संचालन करने के निर्देश दिए। इस संबंध में संबंधित द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने यातायात के नियमों का पालन न करने वाले और निर्धारित मानक का हेलमेट न लगाने वालों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर,व संकेतक लगाने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देश दिए डिवाइडर कट को पुलिस का सहयोग लेते हुए तत्काल बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के साथ-साथ जहां पर भी जरूरी कार्य होने हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए हाई स्पीड वाली सड़कों के एरिया में ऐसे प्वाइंट को चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां पर पशु है और उसकी सूचना मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को देने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए रेलपार में सड़क को दुरुस्त कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी शामली को दिए। वहीं सड़क दुर्घटना में योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभाग वार सड़कों की गड्ढा मुक्ति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही ई- रिक्शा पर रिफ्लेक्टिव लगाने के निर्देश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, सदस्य सचिव के रूप में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सनत गुप्तरिशी, एआरटीओ शामली रोहित राजपूत,सहित समस्त संबंधित मौजूद रहें।