जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चन्द ने आज ओ.डी.एफ प्लस ग्रामों के प्रधानों के साथ कार्यों की समीक्षा की
मैनपुरी,जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि इन ग्रामों में सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और ग्रामों में ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर से कूड़ा उठवाया जाए। ग्रामों में सार्वजनिक स्थलों पर सीमेंट के कूड़ापात्र बनवाये जाएं।कूड़ा संग्रहण केंद्र गुणवत्तापूर्ण बनाया जाए। ग्रामों में कार्ययोजना के आधार पर सोक पिट,लीच पिट, नाली निर्माण, सिल्ट कैचर, फिल्टर चेम्बर आदि का निर्माण कार्य कराया जाए।
ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल
उन्होंने बताया कि कंसल्टेंट इंजीनियर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में तेजी से कार्य कराएं। ग्रामों को मॉडल बनाने के लिए तेजी से कार्य होना है।उन्होंने कहा कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत रेट्रोफिटिंग का कार्य,शौचालयों के सत्यापन का कार्य,ग्रामों को एसपायरिंग,राइजिंग व मोडल कराने का कार्य करें। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत सभी राजस्व ग्रामों में मनरेगा,राज्य वित्त से सोक पिट,खाद गड्ढों का निर्माण होना है। सफाई कमर्चारियों के कार्यों का निरीक्षण किया जाए और जो कार्य न करे उसके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।बैठक में प्रधानों के अतिरिक्त ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सचिव व कंसल्टेंट इंजीनियर मौजूद रहे।