main slide

आयुष्मान भव कार्यक्रम का जिला पंचायत सदस्य ने किया फीता काटकर शुभारंभ

मैनपुरी:एलाऊ विकासखंड जागीर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भांवत पर बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित आयुष्मान भव कार्यक्रम अभियान के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य बृजेश चौहान ने फीता काटकर किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनंद किशोर ने बताया सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ घर-घर व प्रत्येक मरीज तक सीधा पहुंच सके। सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

चुनाव लड़ने पर लगे आजीवन प्रतिबंध(चुनाव-लड़ने-)

बुखार के मौसम को देखते हुए सीएचसी केंद्र पर सभी दवाएं एवं जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए एक अलग से बार्ड तैयार किया गया है। आयुष्मान कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। बीमार होने पर झोलाछाप डॉक्टरों से उपचार कराने से बचें। कोई भी दिक्कत होने पर आप सीएचसी केंद्र या जिला अस्पताल पर चिकित्सकों की सलाह लेकर ही उपचार कराये। इस मोके पर रवि चौहान, सुंदरम सिंह, डा विनोद, डा पंकज तिवारी, डा मयंक, अतुल, पारस गुप्ता, मंगल कुमार, अंकित, विकास, प्रीति आदि लोग मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button