उत्तर प्रदेश

जिला अधिकारी ने विकास खण्ड दूबेपुर के हरखी दौलतपुर मे हो रहे विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

सुलतानपुर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार 19 सितम्बर को विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत हरखीदौलतपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत/चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के मद के अन्तर्गत/चौदहवें वित्त आयोग मद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में बिबिया तालाब खुदाई कार्य सन्दर्भित तालाब की स्वीकृत लागत मु0 4,47,328/- रूपये तथा स्वीकृत माप 45X40 मीटर है। उन्होंने कार्य पर कुल 438090 रूपये श्रमांश पर तथा रूपये 9558/- सामग्री व्यय किया गया है। तालाब की माप 49X41 मीटर पायी गयी। इस कार्य पर कुल 2132 मानव दिवस सृजित हुआ है। ग्राम पंचायत में दयाराम के चक से डिहवा सम्पर्क मार्ग तक मिट्टी का कार्य, सुरेश जायसवाल के चक से राम चन्द्र के चक तक मिट्टी कार्य, वृक्षारोपण कार्य, सामुदायिक शौंचालय, पंचायत भवन निर्माण कार्य आदि का अवलोकन किया।

जिलाधिकारी द्वारा पंचायत भवन के निर्माण हेतु जमीन का प्रस्ताव होने के फलस्वरूप पंचायत भवन निर्माण का चिन्हांकन/शिलान्यास मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में उपरोक्त कार्य सामुदायिक शौंचालय व पंचायत भवन को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के अनुरूप शीघ्रपूर्ण कराने तथा नियमित अनुश्रवण करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर डॉ0 संतोष कुमार, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, इसरत रोमेल सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button