जिलाधिकारी उमेश मिश्रा आकस्मिक रूप से पहुंचे अमानगढ़ टाइगर रेंज, टावर पर चढ़कर लिया जायजा !
बिजनौर – (इन्तेजार मंसूरी) जिलाधिकारी उमेश मेश मिश्रा द्वारा अमानगढ़ टाइगर टाइगर रेंज का टावर पर चढ़कर आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया और वहां पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं अन्य आवश्यक कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया।उन्होंने निर्देश दिए कि अमानगढ़ टाइगर रेंज को आने वाली सड़कों के दोनों किनारों पर किसी भी तरह की गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए, सड़क एवं आसपास की जगहों की विशेष रूप से सफाई व्यवस्था सुचारू रखी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्राकृतिक सौंदर्य करण के लिए सड़क के दोनों किनारों पर फूलदार और छायादार वृक्षारोपण कराएं ताकि पर्यटकों को अच्छा आभास हो।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमानगढ़ टाइगर रेंज में दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को ठहरने, उनके खानपान और मनोरंजन का समुचित बंदोबस्त करने के लिए रिज़ार्टस एवं होटलों का निर्माण कराने के लिए निवेशकों एवं उद्यमियों को पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी निवेश करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जब से अमानगढ़ टाइगर रेंज का द्वार पर्यटकों हेमंत आम नागरिकों के लिए खोला गया है, उसके सुपरिणाम सामने आने लगे हैं और देश एवं विदेशी पर्यटकों का रुख तेजी के साथ अमानगढ़ की तरफ बढ़ा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यटकों के लिए जैसे-जैसे सुविधाओं में इजाफा होगा, वैसे ही पर्यटकों की संख्या में भी भारी वृद्धि होगी।
उन्होंने अमानगढ़ टाइगर रेंज क्षेत्र में पर्यटकों के लिए बनने वाले गेस्ट हाउस के धीमी गति निर्माण पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारी को निर्देश दिए कि गेस्ट हाउस का निर्माण निर्धारित समयावधि में यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें तथा गेस्ट हाउस में पर्यटकों के लिए सभी आधारभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्य कराए जाएं। उन्होंने गेस्ट हाउस में प्रवास करने वाले पर्यटकों/अतिथिगणों के लिए खेलकूद एवं मनोरंजन की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।