प्रमुख ख़बरें

गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित शत-प्रतिशत गौवंशों का अभियान चलाकर 02 दिन में ईयर टैगिंग करायी जाए, जिलाधिकारी

मैनपुरी:में प्रत्येक गौशाला में हरे-चारे की व्यवस्था रहे, गौवंशों को निराश्रित छोड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला जाए, वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए, जल-भराव वाले स्थान पर विशेष सतर्कता बरती जाए, जल निकासी के बेहतर प्रबंध किये जाएं, शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग करायी जाए, जहां-जहां बुखार के ज्यादा मरीज मिलें, उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित का मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं, ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, निर्माणाधीन परियोजनाओं में कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये, कार्य पूर्ण होने के पश्चात जिला स्तरीय टेक्निकल समिति से कार्यों की जांच कराने के उपरांत ही सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर किया जाये।

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच दीर्घकालीन सौहार्दपूर्ण राजनयिक संबंधों के दृष्टिगत कोरियन-पॉप कार्यक्रम का आयोजन

उक्त निर्देश जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों की ईयर टैगिंग नहीं हो पा रही है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभियान चलाकर 02 दिन में शत-प्रतिशत गौवंशों की ईयर टैगिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को आदेशित करते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग में भ्रमण पंजिका बनाई जाए, कार्यालय अवधि में कार्यालय से बाहर जाने पर भ्रमण पंजिका में अवश्य प्रविष्टि की जाए, ग्राम स्तरीय कार्मिकों का रोस्टर बनाकर ग्राम पंचायत सचिवालय पर लिखवाया जाए, सेक्रेटरी प्रत्येक कार्य दिवस पर ग्राम पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहें। उन्होंने विशेष तौर पर निबंधन, आपूर्ति, परिवहन, राजस्व, विकास, उद्योग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति कार्यालय में कार्य न करें और नाहीं किसी बाहरी व्यक्ति से कोई शासकीय कार्य कराया जाए यदि किसी कार्यालय में बाहरी व्यक्ति कार्य करते पाया गया तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर दंडात्मक कार्यवाही होगी।
श्री सिंह निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं से कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, कार्य पूर्ण होने के उपरांत संबंधित विभाग को हैंडोवर करने से पूर्व जिला स्तर पर गठित टेक्निकल टीम से जांच कराने के उपरांत ही हैंडोवर किया जाए, जो निर्माणाधीन परियोजनाएं धनाभाव के कारण रुकी हैं, उन पर धनराशि अवमुक्त करने के लिए पत्र लिखा जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से कहा कि वर्षा के कारण जिन सड़कों में गड्ढे हो गए हैं, उन्हें तत्काल भरवाया जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि अन्नपूर्णा मॉडल शॉप निर्माण की सघन मॉनिटरिंग करें, जनपद में 75 दुकानों का निर्माण होना है, जिसमें से 45 पर कार्य प्रारंभ है, शेष 30 पर भी तत्काल कार्य प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास खंड बरनाहल के ग्राम बीनेपुर में रिक्त राशन की दुकान का तत्काल प्रस्ताव करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी बरनाहल को दिए।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में रू. 30 से बढ़ाकर रू. 50 प्रतिदिन किया गया है, गोपालकों को संचालित गौ-आश्रय स्थलों से योजना में गोवंशों को दिया जाए, दुधारू गायों को सैम-मैैम बच्चों के परिजनों को वरीयता दी जाए, समस्त खंड विकास अधिकारी इस माह में कम से कम 05-05 गौवंशों को सहभागिता योजना में गौपालकों को दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लायी जाए, जिन अन्त्योदय कार्ड धारकों के मुखिया का गोल्डन कार्ड बन चुका है, उनके परिजनों के गोल्डन कार्ड भी तत्काल बनाये जाए। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में एंबुलेंस 102, 108 का रिस्पांस टाइम मंडल में सबसे खराब है, इसे सुधारा जाए, प्रसव के उपरांत डिस्चार्ज होने पर प्रसूता को 102 एंबुलेंस से ही घर भेजा जाए।
बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक एस.एन. मौर्य, उपयुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उपयुक्त मनरेगा पी.सी. राम, जिला प्रोवेशन अधिकारी राम नारायण, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया गुप्ता, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. मदनलाल, जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सुधीर कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरूण कुमार शुक्ला, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button