उत्तर प्रदेश

सभी तहसीलों में 10-10 बड़े बाकीदारों, भू-माफियाओं के नाम सर्वदृश्य स्थलों पर तत्काल लिखवाये जाएं- जिलाधिकारी !

मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी )- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कर करेत्तर, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार से कहा कि जहां भी अनाधिकृत कब्जे हैं, उन्हें हटवाकर भूमि खाली कराई जाए, चरागाह की भूमि होने की दशा में उसे समीपवर्ती गौ- कर करेत्तर, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार से कहा कि जहां भी अनाधिकृत कब्जे हैं, उन्हें हटवाकर भूमि खाली कराई जाए, चरागाह की भूमि होने की दशा में उसे समीपवर्ती गौ-आश्रय स्थल से सबद्ध किया जाए और उसमें संरक्षित पशुओं के लिए हरे चारे की बुवाई कराई जाए साथ ही कुछ क्षेत्र में उद्यान भी विकसित किया जाए यदि भूमि आबादी के करीब है तो उसे खेल के मैदान के रूप में विकसित कर गांव की मंगल दल, स्वयं सहायता समूह के लिए एल.एम.सी. को सुपुर्द किया जाए ताकि वहां खेल गतिविधियों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने समूह के उत्पादों के लिए प्रयोग कर सकें, खाली करायी गयी भूमि का आगामी 03 वर्ष के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में नेतृत्व राजस्व वसूली, लंबित वादों के निस्तारण, धारा 24 के प्रकरण लंबित आर.सी. की वसूली, की प्रगति सुधारें, साप्ताहिक रूप से अमीनों से मदवार वसूली की समीक्षा करें,

निर्धारित मानक से कम वसूली करने वाले अमीनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के आस-पास विकसित होने वाली आवासीय कॉलोनियों में प्रथम दृष्टया स्टांप चोरी का अंदेशा प्रतीत होता है, उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में की जा रही प्लाटिंग वाले स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण करें यदि स्टांप चोरी का प्रकरण संज्ञान में आये तो प्रभावी कार्यवाही की जाए, बड़े बैनामों के दस्तावेज में स्टांप शुल्क की जांच उप जिलाधिकारी, तहसीलदार स्वयं मौके पर जाकर करें, किसी भी दशा में लेखपालों से जांच न कराई जाए। श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी तहसीलों में लंबित आर.सी. की वसूली बेहद खराब है, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार वसूली की प्रगति सुधारने के लिए प्रतिदिन नायब तहसीलदार को बाकीदारों से धनराशि जमा करने हेतु उनके घर भेजें, सप्ताह में 02 बार तहसीलदार एवं सप्ताह में 01 बार उप जिलाधिकारी स्वयं वसूली के लिए क्षेत्र में निकलें, खासतौर पर वाणिज्य कर विद्युत, स्टांप देय की आर.सी. का प्राथमिकता पर मिलान कर उनकी वसूली सुनिश्चित की जाए।

नगर निकाय अपनी आय के स्रोत बढ़ाने की दिशा में कार्य करें, वर्षा से पूर्व सभी नालों की प्रत्येक दशा में सफाई कराई जाए. कूड़ा निर्धारित डम्पिंग ग्राउण्ड पर ही डाला जाये- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कर करेत्तर, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार से कहा कि जहां भी अनाधिकृत कब्जे हैं, उन्हें हटवाकर भूमि खाली कराई जाए, चरागाह की भूमि होने की दशा में उसे समीपवर्ती गौ-  कहा कि क्षेत्र में जाने पर कम से कम 02-03 घंटे व्यतीत करें, भ्रमण के दौरान भूमि संबंधी विवाद, अविवादित फौती दर्ज, पैमाइश सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण, हटाए गए अनाधिकृत कब्जे का सत्यापन करें, भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला, क्षेत्र पंचायत सदस्य, कोटेदार, रोजगार सेवक आदि से वार्ता कर फीडबैक अवश्य लिया जाये। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी, तहसीलदार निर्धारित दिवस पर अपने-अपने न्यायालय में बैठकर वादों का निस्तारण करें, वादों के निस्तारण की स्थिति भी ठीक नहीं है,

दायरा के अनुसार वादों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए 05 वर्ष से अधिक पुराने वादों पर जल्दी-जल्दी तिथि देकर उन्हें निपटाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर अविवादित फौती दर्ज कराई जाएं अविवादित होने की दशा में 14 दिन में फौती कराकर उत्तराधिकारी को निःशुल्क खतौनी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, विरासत दर्ज कराने के नाम पर किसी का भी शोषण न हो, 2016 से पूर्व आवंटित बैध पट्टों को संक्रमणीय करने हेतु 10 जून से 25 जून तक विशेष अभियान संचालित किया जाए, अभियान के दौरान प्रत्येक गांव आच्छादित हो, अभियान के दौरान गलत पट्टों को भी चिन्हित किया जाए प्रतिदिन की कृत कार्यवाही की समीक्षा तहसीलदार अपने स्तर से करें और प्रतिदिन की सूचना डीएलआरसी को उपलब्ध कराई जाए.

उप जिलाधिकारी नेतृत्व देकर राजस्व वसूली की प्रगति सुधारें 05 वर्ष पुराने वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए -अविनाश कृष्ण सिंह

अभियान की मॉनिटरिंग अपर जिलाधिकारी द्वारा की जाए। उन्होने आबकारी अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री न हो, निरंतर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए ओवरलोडिंग रोकने के लिए परिवहन विभाग नियमित रूप से चेकिंग करें, किसी भी दशा में ओवरलोडिंग, डग्गेमारी न हो सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को हिदायत देते हुए कहा कि गृहकर, जलकर व अन्य देयों की वसूली की प्रगति सुधारें, नेतृत्व देकर सफाई व्यवस्था में सुधार कराएं, कूड़े का समय से उठान हो और कूड़े निर्धारित डम्पिंग ग्राउण्ड पर ही डाला जाये । बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावाली, साथोर नवोदिता शर्मा, अजंलि सिंह, गोपाल शर्मा, आर.एन. वर्मा, युगान्तर त्रिपाठी, नितिन कुमार, डीसी नरेंद्र कुमार, अधिभार निदेशक सामाजिक वनिकी एस. एन। मौर्य, जिला अधिकारी अधिकारी दिनेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. टी.आर. रावत, जिला अग्रणी प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी, डी.जी.सी. राजस्व सुधाकर मिश्रा, ए.डी.जी.सी. अवनीश कुमार द्विवेदी, भुवनेश शाक्य, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लाल चन्द भारती, परियोजना अधिकारी डूडा आर. के. सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सनिल द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी हरेन्द्र कुमार, सहित समस्त तहसीलदार, अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विभिन्न अनुभाग प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button