main slideउत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं पर औचक निरीक्षण !
जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने आज जनपद बांदा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने के संबंध में जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया l, उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज तथा अन्य विद्यालयों का पुलिस अधीक्षक के साथ गहनता से बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने एवं केंद्र की व्यवस्थाओं को चेक किया l
उन्होंने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा के संचालन की स्थिति तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरा लगातार संचालित रहे और स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रूप से पेपर सील सहित रखा जाए ,इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए l परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक की गई व्यवस्थाओं को चेक किया तथा केंद्र प्रभारियों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल रूप से नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने में किसी प्रकार की कमी ना रह ना पाए
उन्होंने निर्देश दिए कि कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं मिलने पाए यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित परीक्षार्थी एवं कक्ष निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगीl निरीक्षण के दौरान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार सहित केंद्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेl