main slide

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सुनी जन शिकायतें

मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट): संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी में जन-शिकायतें सुनाने के दौरान जब जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के सम्मुख इंदरपुर सुजानपुर नि. रणजीत ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों की मिली भगत से गाटा संख्या-290 चकमार्ग की भूमि पर सत्येंद्र सिंह, रामपाल सिंह, रामवीर सिंह कश्यप, रामसेवक कश्यप, सुबोध, जयप्रकाश कानूनगो, सरमन, आदेश आदि ने जबरन कब्जा कर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है, जिस कारण आमजन को आवागमन में असुविधा हो रही है, अनाधिकृत कब्जे में तहसील करहल में तैनात कानूनगो संलिप्त हैं. इसलिए राजस्व कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी गलत रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है, इसपर उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल से शिकायत की हकीकत जानी, नक्शे का अवलोकन करने पर उक्त गाटा संख्या में चकमार्ग दर्ज पाया, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं द्वारा बार-बार की गई शिकायत पर गलत रिपोर्ट अंकित करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाए साथ ही 02 दिन में राजस्व, पुलिस की टीम मौके पर जाकर चकमार्ग पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा न रहे, अभियान चलाकर जहां भी सरकारी भूमि पर अनाधिकृत कब्जे हों, उन्हें तत्काल हटाया जाए, कब्जा करने वालों को भू-माफिया में चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जाए। श्री सिंह ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं,कि कोई भी व्यक्ति झुग्गी-झोपड़ी में निवास करता पाया जाए तो उसे प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित कराया जाए, विकास खंड स्तर पर आवास पात्रता सूची प्रदर्शित रहे, पात्रता सूची में शामिल लाभार्थियों को इसकी जानकारी भी हो ताकि बेवजह आवास योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों को इधर-उधर चक्कर न लगाने पड़ें, बावजूद इसके आवास योजना का लाभ पाने के लिए प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे हैं, संबंधित अधिकारी, कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र में गहनता से जांच करें, कोई भी पात्र व्यक्ति आवास योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि अधिकारी जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहकर उनका निराकरण करें, स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर समस्या का समाधान करायें, शिकायत का निराकरण इस प्रकार किया जाये कि किसी भी फरियादी को अपनी शिकायत दोबारा लेकर न आना पड़े, शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर ही निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करायी जाये।

न्यायालय से जारी वारंन्ट के आधार पर तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए 61 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की, कटरा समान नि. प्रशांत शर्मा ने गाटा संख्या-4175 पर फर्जी ढंग से विक्रय की जा रही भूमि की जाँच कराने, ग्राम कसबा नि. शिव कुमार ने खाली जमीन पर विपक्षियों द्वारा किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाये जाने, ग्राम सोनासी नि. बृम्हानंद ने कब्जा दिलायी गयी भूमि पर पुनः कब्जा कर गेहूं की बुवाई को रोके जाने, ग्राम सकटपुर नि. सुमित कुमार ने भूमि गाटा संख्या-759 पर झूठे प्रार्थना पत्रों के बल पर अनावश्यक रूप से परेशान किये जाने, ग्राम कुड़ी नि. ज्ञानश्री ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय का लाभ उपलब्ध कराये जाने, ग्राम परसरामपुर नि. उदयवीर सिंह ने गाटा संख्या-415 की पैमाइश कराने, ग्राम अभयपुर नि. सुमन देवी ने विपक्षीगणों द्वारा मकान की भरी हुयी नींव को तोड़कर कब्जा किये जाने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकित कर निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापरक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

शासन की मंशानुरूप समूह की महिलाओं को बने लखपति दीदी : साध्वी,दिशा की बैठक में भाग लेती केंद्रीय राज्य मंत्री साधु निरंजन ज्योति व अन्य

• इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.एस.आई. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. साइंट एग्रीकल्चर उपनिदेशक साइंटिस्ट कुमार त्रिपाण, उप निदेशक नरेंद्र कुमार त्रिपाण, जिला अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप सिंह, जिला महाप्रबंधक कयामुद्दीन अंसारी, डिप्टी आर.एम.ओ. उदित नारायण, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, अर्थशास्त्री उदित नारायण, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button