main slide

जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर राजस्व कार्याें की मासिक समीक्षा बैठक की

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट): राजस्व वादों के निस्तारण में तहसील भोगांव की सबसे खराब प्रगति पाये जाने पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार भोगांव, धारा-34 के वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार, पेशकार करहल, तहसीलदार सदर, किशनी के पेशकार को चेतावनी जारी करने, प्रवर्तन कार्य बढ़ाकर, निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश कर-करेत्तर राजस्व कार्याें की मासिक समीक्षा के दौरान देते हुए जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि 03 वर्ष से अधिक पुराने वादों पर प्रतिदिन, 01 वर्ष से अधिक पुराने वादों पर सप्ताह में 02 बार, निर्धारित समय सीमा के उपरांत लंबित वादों पर सप्ताह में 01 बार तिथि देकर वादों के निस्तारण में तेजी लायी जाए, लंबित वादों पर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार तिथि न देने वाले पेशकारों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धारा-34, धारा-24, धारा-80, धारा-67, धारा-122 बी. के वाद बड़ी संख्या में उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों के न्यायालय में लंबित है। उन्होंने उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों से कहा कि लंबित वादों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें, 05 वर्ष से पुराना कोई भी वाद नायब तहसीलदार के न्यायालय में न सुना जाए, 05 वर्ष से पुराने सभी वाद तहसीलदार न्यायालय में स्थानांतरित किए जाएं, उप जिलाधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार के न्यायालय में लंबित वादों की साप्ताहिक समीक्षा करें। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सदर, करहल की प्रशंसा की।

सर्दी ने बडई ओल्ड तिब्बत बाजार की गर्मी, उमड़ी भीड़

श्री सिंह ने विभागवार राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विभागवार लंबित आर.सी. की जानकारी करने पर पाया कि परिवहन विभाग की तहसील मैनपुरी में 64, भोगांव में 68, किशनी में 30, करहल में 44, घिरोर में 09, कुरावली में 13, वाणिज्य कर की तहसील मैनपुरी में 22, भोगांव में 26, करहल में 16, किशनी में 14, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की तहसील मैनपुरी में 83, करहल में 109, भोगांव में 97, विद्युत की तहसील मैनपुरी में 394, भोगांव में 109, करहल में 283 आर.सी. वसूली हेतु लंबित है, लंबित आर.सी. की वसूली में तहसील किशनी, करहल, भोगांव की वसूली बेहद खराब है, संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार वसूली की प्रगति सुधारें। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी, तहसीलदार वसूली के लिए स्वयं क्षेत्र में नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार प्रतिदिन वसूली के लिए क्षेत्र में निकलें, बड़े बकायादारों की मदवार सूची बनाकर प्राथमिकता पर वसूली की जाए।

सर्दी ने बडई ओल्ड तिब्बत बाजार की गर्मी, उमड़ी भीड़

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि आबकारी विभाग द्वारा माह नवंबर में सर्वाधिक 32 करोड़ 96 लाख रु. की उपलब्धि हासिल की है, यह अब तक का सबसे अधिक राजस्व है, माह नवंबर में 439 छापे मारकर 2167 लीटर अवैध शराब बरामद की गई इसमें संलिप्त 22 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी, 01 अभियुक्त को जेल भेजा गया, परिवहन विभाग द्वारा माह नवंबर में ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही कर 06 लाख 96 हजार की वसूली की गई, प्रवर्तन कार्य में 11 लाख 38 हजार राजस्व जमा कराया गया। उन्होने उप जिलाधिकारियों से कहा भूमि संबंधी विवादों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर निदान करें, फरियादी की बात सुन शिकायतकर्ता की शिकायत का गुणवत्तापरक, समयबद्व निराकरण हो। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि तहसील स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशैली के फलस्वरूप शिकायतकर्ता अपनी फरियाद लेकर जिला मुख्यालय आ रहे हैं, कुछ शिकायतकर्ता मुख्यमंत्री जनता दर्शन में भी शिकायत लेकर पहुंचे हैं, यह स्थिति किसी भी दशा में ठीक नहीं हैं। उन्होने सचेत करते हुये कहा कि शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण प्रत्येक दशा में किया जाये, सुनिश्चित हो कि किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के समाधान के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
जिलाधिकारी ने कृषि, आवास, कुम्हेरी कला पट्टा आवंटन की खराब प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारियों से कहा कि इस माह के अंत तक पट्टा आवंटन के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें, पट्टा आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, भूमिहीन, दिव्यांग व्यक्तियों को आवंटन में वरीयता दी जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, राजस्व अधिकारी धु्रव शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर नितिन कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, घिरोर, कुरावली, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, गोपाल शर्मा, योगेन्द्र कुमार, राजकुमार, राम नारायण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगदीश दीक्षित, प्रशासनिक अधिकारी हरेन्द्र कुमार, कलेक्टेªट के विभिन्न अनुभाग प्रभारी, समस्त तहसीलदार, अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button