राज्य

जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक उत्सव आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सांस्कृतिक उत्सव-2023 के आयोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश में संगीत की समृद्ध परंपरा रही है, गायन, वादन, नृत्य और नाट्य की समस्त विधाओं में उ.प्र. के पारंगत कलाकारों ने देश, दुनियां में भारतीय संगीत को उच्च स्थान दिलाया है, उ.प्र. के नवागत कलाकारों और समस्त विधाओं के संरक्षण हेतु ’’भारत पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान’’ सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन दि. 25 दिसम्बर से 15 जनवरी तक होगा, हमारी संस्कृति हमारी पहचान सांस्कृतिक महोत्सव-23 का समापन समारोह उ.प्र. दिवस के अवसर पर दि. 24 जनवरी को लखनऊ में किया जायेगा, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होने कहा कि सांस्कृतिक महोत्सव में शासकीय, अर्द्धशासकीय, शैक्षणिक संस्थानों, स्वशासी निकायों, स्वैच्छिक संस्थाओं, नेहरू युवा केन्द्र, कैडेट कोर, सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी, गायन विधा में शास्त्रीय गायन, ख्याल, धु्रपद, उपशास्त्रीय गायन, ठुमरी, दादरा, चैती, चैता, झूला, होरी, टप्पा, लोक गायन में कजरी, चैती, झूला, बिरहा, आल्हा, निर्गुण, लोकगीत, कव्वाली आदि, सुगम संगीत में गीत-गजल, भजन, देशभक्ति गीत एवं अन्य, वादन में स्वर वाद्य सुषरि वाद्य बांसुरी, शहनाई, हारमोनियम तन्तु वाद्य, सितार, वायलिन, गिटार सारंगी, वीणा वादन, ताल वाद्य आदि, तबला, पखावज, दक्षिणी भारतीय मृदंगम, घटम आदि, नृत्य में कथक, भारतनाट्यम, ओडिसी, मोहिनीअट्टम तथा अन्य शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, धोबिया आदि कार्यक्रम आयोजित होगें।

जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर राजस्व कार्याें की मासिक समीक्षा बैठक की

श्री सिंह ने बताया कि दि. 25 से 30 दिसम्बर के मध्य तहसील, मुख्यालयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसमें ग्राम, पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकेंगे, दि. 01 जनवरी से 05 जनवरी के मध्य तहसील स्तर पर चयनित कलाकारों की जनपद मुख्यालय पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु संस्कृति विभाग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर 20 दिसम्बर तक मेल आईडी नचबनसजनतमनजेंअ/हउंपसण्बवउ पर ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीकरण करना होगा, प्रतिभागी एक ही विधा में प्रतिभाग कर सकेंगे, सभी कलाकारों को संगत कलाकार व वाघ यंत्रों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी, प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा, आवेदक दल को केन्द्र, राज्य सरकार, जिला प्रशासन अथवा अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों में कम से कम 03 आयोजनों में सम्मिलित होने का प्रमाण संलग्न करना होगा, गायन के दल में न्यूनतम 06 तथा अधिकतम 08 सदस्य होंगे, लोक नृत्य के दल में न्यूनतम 13 तथा अधिकतम 16 सदस्य होंगे, नोक नाट्य में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 सदस्य होंगे। उन्होने कहा कि ग्राम, पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर प्रभारी तहसीलदार, ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, खंड विकास अधिकारी को सहयोगी के रूप तैनाती किया गया है, तहसील स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिताओं के प्रभारी उप जिलाधिकारी के सहयोगी नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, जनपद स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के सहयोगी के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी, सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, जिला सूचना अधिकारी, संस्कृति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को नामित किया गया है।

सर्दी ने बडई ओल्ड तिब्बत बाजार की गर्मी, उमड़ी भीड़

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, तहसीलदारों से कहा कि अपने-अपने तहसील, विकास खंड क्षेत्र में सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें, कम से कम 50-50 कलाकारों द्वारा एक साथ प्रस्तुति की दृष्टि से स्थल का चयन किया जाये, ग्राम पंचायत से लेकर विकास खंड, तहसील स्तर तक का सांस्कृतिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति का प्रतिभाग हो, सुनिश्चित किया जाये, निर्णायक मंडल में विद्यालयों के संगीत शिक्षकों, संगीत में रूचि रखने वाले व्यक्तियों, संगीत के क्षेत्र में सम्मान प्राप्त लोगों को शामिल किया जाये, आयोजन में जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये, आयोजन स्थल पर हेल्पडेस्क की स्थापना कराकर वहां कर्मियों की तैनाती की जाये ताकि किसी भी प्रतिभागी को कोई असुविधा न हो, विकास भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाये, बाल विकास, शिक्षा, पंचायती राज विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सांस्कृतिक उत्सव को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, घिरोर, कुरावली, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, गोपाल शर्मा, योगेन्द्र कुमार, राजकुमार, राम नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय, प्राचार्या आर.सी. डिग्री कॉलेज डा. शैफाली यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा ने किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button