उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी

मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज ही के दिन विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का संविधान लागू हुआ, संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार देकर अपनी बात कहने की स्वतंत्रता प्रदान की। उन्होने कहा कि समाज में प्रेम और सौहार्द बढ़े, सभी खुशहाल, स्वस्थ हों, देश-प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो, प्रत्येक जनपदवासी की आर्थिक स्थिति सुधरे।

श्री सिंह ने कहा कि हमारे संविधान ने सभी देशवासियों को एक सूत्र में बांधे रखा है, जनपद के सभी वर्गो, धर्मो के लोगों ने एक दूसरे पर अटूट विश्वास दर्शाकर एक दूसरे के धर्माे का सम्मान कर देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने विशेष रुप से युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी को अक्षुण रखने में अपना योगदान दें, सभी मतदाता आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भागीदारी करें। उन्होंने जनपदवासियों का आव्हान करते हुये कहा कि जनपद में स्वच्छ, सुंदर परिवेश बनाने के लिए सहयोग कर जनपद को सुंदर, साफ-सुथरा बनाने में अपना योगदान दें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button