राज्य

निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को जिलाधिकारी ने किए पुरूस्कार वितरण

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आयोजित निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुये जनपद न्यायाधीश सुधीर कुमार ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया है, एक छात्रा ने सफाई कर्मी को देवी के रूप में दर्शाकर समाज को संदेश देने का कार्य किया कि सफाई कर्मी न होते तो गंदगी के कारण सड़कों पर निकलना दूभर होता, सफाई कर्मी ही समाज के सच्चे हीरो हैं, अधिकांश लोग गंदगी फैलाने का कार्य करते हैं, कूड़ा-करकट सड़कों पर फेंकते हैं, इन्हीं सफाई कर्मियों के कारण नगर, मोहल्ले स्वच्छ रहते हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों के चलते लोगों में परिवर्तन आ रहा है, लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि निबंध, चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता अभियान के संबंध में जो भी प्रयास किए हैं, उसको न केवल अपने जीवन में उतारें बल्कि आस-पास के लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने तहसील सदर का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन, प्लास्टिक के प्रयोग के कारण जहां एक ओर भूमि की मिट्टी की सेहत खराब हो रही है वहीं पर्यावरण को भी बेहद नुकसान पहुंच रहा है, मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों के जीवन पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, समुद्री जल में ऑक्सीजन का लेवल पॉलिथीन के कारण काफी कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वनों का अंधाधुंध कटान हमारे सामने गंभीर चुनौती के रूप में खड़ा है, जहां भूमि का एक-तिहाई हिस्सा वन के रूप में होना चाहिए, वह धीरे-धीरे घटकर बेहद कम रह गया है, जिस कारण पर्यावरण में भी ऑक्सीजन के लेवल में कमी आई है, हरियाणा, पंजाब में वन क्षेत्र घटकर मात्र 03-04 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण पर भी ध्यान देना होगा, वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपित किए गये पौधों की देखभाल कर पर्यावरण को सुधारने में अपना सहयोग देना होगा, बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण ओजोन परत में छेद बढ़ रहा है, समुद्री जल का तापमान बढ़ा है, जिस कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं, मानव जीवन के लिए हवा-पानी, मिट्टी की सेहत बेहद जरूरी हैै, अंधाधुंध रासायनिक खादों के प्रयोग के कारण मिट्टी की सेहत खराब हुई है, वहीं घटते वनों के कारण हवा में प्रदूषण बढ़ा है, अंधाधुंध भूमिगत जल दोहन के कारण भूमिगत जल भी प्रदूषित हुआ है, हम सबको इस ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो आगे आने वाली पीढ़ी के सामने पर्यावरण का गंभीर संकट होगा। उन्होंने प्रतिभागी छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सबने स्वच्छता पर आधारित चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में अपने कौशल, हुनर का प्रदर्शन किया है, आप सब स्वच्छता, पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर के मध्य आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला जज, जिलाधिकारी एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, चित्रकला में माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक वर्ग में आर.सी. कन्या इ.कॉ. की छात्रा साजिया को प्रथम, मलिखान सिंह इं.कॉ. की छात्रा सुहानी को द्वितीय, राजकीय कन्या इं.कॉ. की छात्रा हर्षिता सिंह को तृतीय, चित्रकला जूनियर हाईस्कूल वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला सुदामा की छात्रा कुमारी प्रिंयाशी को प्रथम, कुमारी साक्षी को द्वितीय, कम्पोजिट विद्यालय नगला केहरी की तनु को तृतीय, प्रायमरी वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय नगला केहरी की आरजू को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर हविलिया की झलक को द्वितीय एवं के.पी.एस. नगला जुला की मुस्कान कश्यप को तृतीय, निबन्ध प्रतियोगिता में माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक वर्ग में राजकीय हाईस्कूल रोसिंगपुर की छात्रा कीर्ति को प्रथम, गंगा सहाय कन्या इं.कॉ. की सुप्रिया को द्वितीय, राजकीय बालिका इं.कॉ. की सिमरन सोनकर को तृतीय, जूनियर हाईस्कूल वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला सुदामा की दीपा को प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय घिरोर की छात्रा अंशी शाक्य को द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय कछपुरा की रोशनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, इन सभी छात्राओं को न्यायालय सभागार में सम्मानित किया गया।
इस दौरान अपर जिला जज एस.सी., एस.टी. चम्पत सिंह, अपर जिला जज पूनम राजपूत, अपर जिला जज पॉक्सो जितेन्द्र मिश्रा, अपर जनपद न्यायाधीश, एफ.टी.सी. चेतना चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भोलेराम, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सिंह, सत्येन्द्र कुमार चौधरी, सिविल जज (प्र.वि.), एफ.टी.सी. रवि कुमार सागर, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रयांश निरंजन, अति. सिविल जज रचना रावत एवं पैराविधिक वालेन्टियर के अलावा क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन अपर जिला जज जशीम खान ने किया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नम्रता सिंह ने प्रतिभागी छात्राओं, शिक्षकों, सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button