main slideउत्तर प्रदेश

01 माह के अन्दर पठन-पाठन की स्थिति में और सुधार लाये जाने के निर्देश – जिलाधिकारी

बांदा, 02 नवम्बर, 2022-  जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल द्वारा प्रशासन-पोषण-पाठन अभियान के अन्तर्गत गोद लिये प्राथमिक विद्यालय, डिंगवाही तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट 1 से 8 तक), कतरावल क्षेत्र बड़ोखरखुर्द का औचक निरीक्षण एवं पठन-पाठन की गुणवत्ता को देखा गया तथा उक्त दोनों विद्यालयों में लगभग ढ़ाई घण्टे तक बच्चों को पढ़ाया गया।
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय, डिंगवाही में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्रीमती सीमा राजपूत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पाई गई तथा आंगबाड़ी केन्द्र में उपस्थित आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती चम्पा देवी उपस्थित पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा सहायिका से आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थिति रजिस्टर मांगा गया, परन्तु केन्द्र में रजिस्टर उपलब्ध नहीं पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा श्रीमती सीमा राजपूत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को केन्द्र में अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया तथा आज दिनांक 02-11-2022 का एक दिवस का मानदेय काटने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही में कक्षा-1 व 2 के बच्चों को लगभग डेढ़ घण्टा पढ़ाया गया। कक्षा-1 में 46 बच्चों के सापेक्ष 22 बच्चें उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-1 की बच्ची कु0 नन्दिनी यादव पुत्री अजय यादव निवासी-ग्राम डिंगवाही से 20 तक पहाड़ा, क से ज्ञ तक ककहरा, अग्रेजी में Apple, Elephant, Dog आदि की मीनिंग तथा हिन्दी पुस्तक से अक्षरों को लिखवाया गया और सुना गया एवं गणित में जोड़, घटाव आदि के प्रश्न हल करने को दिये गये। कक्षा-1 की बच्ची कु0 नन्दिनी द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर दिये तथा सवालों को भी हल किया गया। इसी प्रकार कक्षा-1 के छात्र सूरज पुत्र राजकुमार द्वारा भी हल किया गया। कक्षा-1 व 2 के बच्चों को पहाड़ा, गिनती, ककहरा, अग्रेंजी वर्णमाला के अक्षरों को सुना गया। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित शिक्षक को निर्देशित किया गया कि कु0 नन्दिनी को उसकी योग्यता के अनुसार कक्षा-2 या 3 में प्रमोट करें। जिलाधिकारी द्वारा खुश होकर कु0 नन्दिनी को प्रोत्साहन स्वरूप 100 रू0 मिठाई खाने को दिया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय की पठन-पाठन की स्थिति और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट 1 से 8), कतरावल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। उपस्थिति पंजिका के अनुसार विद्यालय में कुल 289 बच्चों के सापेक्ष 148 बच्चें उपस्थित मिले। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-4 व 5 के बच्चों को लगभग 01 घण्टा पढ़ाया गया। कक्षा-5 के बच्चों से हिन्दी पुस्तक के पाठ-10 चेतक की वीरता के इमला लिखवाया गया तथा अग्रेजीं पुस्तक के अध्याय-2 THE ANT AND THE DOVE कविता को सुना गया और लिखवाया गया एवं बच्चों से 17 व 19 का पहाड़ा भी सुना गया। कक्षा में उपस्थित अधिकांश बच्चों द्वारा कविता को लिखा गया तथा सुनाया गया। विद्यालय की पठन-पाठन की स्थिति संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि 01 माह के अन्दर पठन-पाठन की स्थिति में और सुधार लाये जाने के निर्देश दिये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button