जिलाधिकारी ने हेल्थ वेलनेस सेन्टर व अग्निश्मन केन्द्र लम्भुआ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण–
सुलतानपुर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज अपरान्ह में विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शेषनपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये सम्पर्क मार्ग, खड़्डजा कार्य तथा महिला स्वयं सहायता द्वारा संचालित पोल्ट्री शेड, ग्राम पंचायत रामगढ़ व आनापुर, नरायणगंज में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनवाये जा रहे हेल्थ वेलनेस सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों के सत्यापन में गुणवत्ता संतोष जनक पायी तथा वेलनेस सेन्टर रामगढ़ के निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिसमें फिनीशिंग का कार्य मौके पर होते हुए पाया। वेलनेस सेन्टर आनापुर नरायणगंज में मौके पर अवशेष कार्य को शीघ्र पुन: पूर्ण कराकर स्वास्थ्य विभाग को हस्तानान्तरित कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को दिये। उक्त निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा आवासीयध्अनावासीय अग्निश्मन केन्द्र लम्भुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि इस केन्द्र की स्वीकृत लागत 763.89 लाख रूपये के सापेक्ष 190 लाख रूपये अवमुक्त हुआ है, जिसमें से 45 लाख रूपये का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 निर्माण इकाई 8 लखनऊ को निर्देशित किया कि मुख्य बिल्डिंग का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण मानक के अनुरूप यथाशीघ्र कराया जाय। उन्होंने बिल्डिंग में लगे मटेरियल की भी जॉच करायी जो संतोष जनक मिला। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उप जिलाधिकारी लम्भुआ राम अवतार, सीवीओ, बीडीओ प्रतापपुर कमैचा, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी प्रतापपुर कमैचा, सचिव ग्राम पंचायत, तकनीकी सहायक व ग्राम प्रधान सहित अन्य सम्बन्धित तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।