उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था एवं कोविड-19 का लिया जायजा।

सुलतानपुर/  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज कोविड-19 के दृष्टिगत संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र नगर पालिका परिषद कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, चौक घण्टाघर, पंजाबी मार्केट, जीएन रोड आदि का फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था एवं कोविड-19 प्रोटोकाल प्रवर्तन हेतु लाउड हेलर के माध्यम से अपील किया कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च के दौरान जनपद में व्यापारियों से अपील किया है कि सभी व्यापारी बन्धु अपने-अपने दुकान पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा दुकान पर आने-जाने वाले सभी ग्रहकों को भी मास्क का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिये प्रेरित करें, जिससे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण से बचा जा सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चन्द्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक नगर सहित भारी संख्या में पुलिस बल आदि उपस्थित रहे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button