उत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

टीबी रोग से ग्रस्त बच्चों को जिलास्तरीय अधिकारी लेंगे गोद : डीएम

हमीरपुर। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक में कहा कि टीबी बीमारी से ग्रस्त बच्चों को जिलास्तरीय अधिकारी गोद लेंगे। समय पर दवायें दिये जाने के साथ ही बच्चों की जांच के साथ ही उन्हें इस रोग से मुक्त भी कराया जाये। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेस विभागों की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि जिले में संपूर्ण सितंबर माह में तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से गंभीर तीव्र कुपोषित बच्चों, कुपोषित बच्चों, कुपोषित महिलाओं की प्रारंभिक पहचान कर उनको सुपोषित किए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। राष्ट्रीय पोषण माह का औपचारिक शुभारंभ 7 सितंबर को जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट से किया जाएगा। इस अवसर पर स्तनपान के साथ ऊपरी आहार के माध्यम से बच्चों में कुपोषण के स्तर में कमी लाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पोषण माह में किचन ट्री गार्डन पौधे लगाए जाने हेतु प्रोत्साहित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए सभी कन्वर्जेंस विभाग पंचायतराज, शिक्षा विभाग, कृषि, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, खाद्य रसद, शिक्षा, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा संयुक्त रूप से अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन कर पोषण माह को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, सुपरवाइजर घर घर जाकर कुपोषित बच्चों का चिन्हित कर उनका वजन करेंगी तथा लोगों को पौष्टिक आहार लेने, घर में पोषण वाटिका लगाने के बारे में जागरूक किया जाएगा। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वजन मशीनों का शीघ्र क्रय कर लिया जाए। सुपरवाइजर व सीडीपीओ द्वारा अपने सामने ही पोषण आहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर द्वारा 15 दिवसों में आंगनवाड़ी केंद्रों का अनिवार्यता भ्रमण कर वहां की साफ-सफाई, पोषाहार वितरण तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह, पीडी चित्रसेन सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार कमलेश कुमार डीपीआरओ डीएसओ तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button