उत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद स्तरीय एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समिति बैठक !

मैनपुरी – (रामजी लाल गोस्वामी ) –  मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने जनपद स्तरीय एम.ओ.यू. क्रियान्वयन समिति की बैठक की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टसर् समिट के दौरान जो भी एम.ओ.यू. उद्यमियों द्वारा किये गये थे। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उद्यमियों से समन्वय स्थापित कर उद्योगों की स्थापना कराना सुनिश्चित करें। उन्होने विभागवार समीक्षा करने पर पाया कि कृषि विभाग के 02 एम.ओ.यू., पशुपालन विभाग के 28 एम.ओ.यू., माध्यमिक शिक्षा विभाग का 01 एम.ओ.यू., व्यावसायिक शिक्षा विभाग के 09 एम.ओ.यू., उच्च शिक्षा विभाग का 01 एम.ओ.यू., चिकित्सा शिक्षा विभाग के 06 एम.ओ.यू., तकनीकी शिक्षा विभाग के 09 एम.ओ.यू., सहकारिता विभाग के 04 एम.ओ.यू., डेयरी विभाग के 17 एम.ओ.यू., यू0पी0 नेडा का 01 एम.ओ.यू., उद्यान विभाग के 42 एम.ओ.यू., चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के 05 एम.ओ.यू., पयर्टन विभाग के 03 एम.ओ.यू., हाउसिंग डिपाटर्मेन्ट 01 एम.ओ.यू., अरबन डिवपलमेन्ट विभाग का 01 एम.ओ.यू., खाद्य सुरक्षा विभाग का 01 एम.ओ.यू., एम.एस.एम.ई. विभाग के 36 एम.ओ.यू. एवं आवकारी विभाग के 01 एम.ओ.यू. की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निदेर्श दिये कि जिन निवेशकों की भूमि की धारा 80 के अन्तगर्त आबादी घोषित कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को पत्र भेजे जायें। उन्होने अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के सभी एम.ओ.यू. का स्थलीय निरीक्षण कर लें तथा निवेशकों से निरन्तर सम्पर्क करते रहें एवं उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करायें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सत्येन्द्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी अनूप कुमार चतुवेर्दी, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, अपर जिला सहकारी अधिकारी डा रामबाबू प्रोफेसर, उच्च शिक्षा विभाग अतुल कुमार सिंह, दुग्ध विभाग राहुल दुवे, उपायुक्त उद्योग मो. सउद आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button