अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक !

विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी शामली श्री अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक का प्रेजेंटेशन आशुतोष कुमार श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया।बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की एजेंडा बिंदु के अनुसार समीक्षा करते हुए जिन विभागीय कार्यक्रमों में प्रगति खराब पाई गई उसमें सुधार करने के कड़े निर्देश संबंधित को दिये। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 01 से 31 जुलाई 2025 चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की गई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिस स्तर पर भी कमी है
उसमें सुधार के निर्देश दिए। बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए वेब फैमिली के कन्वर्जन को लेकर थानाभवन व कैराना के चिकित्सा अधीक्षक से नाराजगी व्यक्त करते हुए वेब परिवारों का अधिक से अधिक कन्वर्जन किए जाने के निर्देश दिए तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ करन चौधरी को कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सुपरवाइजर की समीक्षा के निर्देश दिए कि कितने वेब कन्वर्जन हुए हैं। यदि नहीं हुये है उनके कारणों से अवगत कराया जाए। साथ ही लापरवाही को लेकर कैराना MOIC का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने वीएचएनडी सत्रों पर आईसीडीएस विभाग की तरफ से लॉजिस्टिक उपलब्ध करने हेतु डीपीओ को निर्देशित किया।
जनपद में झिंझाना और कुड़ाना पर कोल्ड चैन को एक सप्ताह के अंदर क्रियाशील करने हेतु जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया गया। समीक्षा में एचबीएनसी की विजिट करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। बैठक में आगामी एनडीडी( राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस) कार्यक्रम पर अर्न्तविभागीय अधिकारियों को माइक्रो प्लानिंग के साथ कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने HRP का फॉलो-अप तब तक करने के निर्देश दिए जब तक महिला HRP से बाहर ना आ जाए। बैठक में डीएम ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पोषण पोटली आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित को निर्देशित किया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने CHO की प्रतिदिन उपस्थिति की जांच करते हुए लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले CHO की सूची आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान की प्रगति जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार, सीएमएस डॉ किशोर आहूजा, एसीएमओ अश्वनी शर्मा, अतुल बंसल, डॉ करन चौधरी डीआईओ, पीड़ी डीआरडीए प्रेम चन्द,डी पी ओ आईसीडीएस, समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं डीपीएम आशुतोष, डीसीपीएम फहीम अहमद अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।