उत्तर प्रदेशबडी खबरें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम पंचायत प्रधान, सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन के लिए अधिकारी नियुक्त किये

मैनपुरी- जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन (पंचायत) अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि जनपद में ग्राम पंचायत प्रधान, सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन को सकुशल संपन्न करने के लिए निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती उ.प्र. पंचायत राज नियमावली-1994 के अनुसार नामांकन से लेकर मतगणना की समाप्ति तक समस्त प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु की गई है। उन्होंने बताया कि विकास खंड बरनाहल में प्रधान पद हेतु महेंद्र प्रताप सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जिनका मो.नं. 6307005402 को निर्वाचन अधिकारी, शिव ओम सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जिनका मो.नं. 9628342425 को सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकासखंड कुरावली में सदस्य पद हेतु सूरज सिंह अवर अभियंता लघु सिंचाई जिनका मो.नं. 9536584845 को निर्वाचन अधिकारी, दीपक राना सहायक विकास अधिकारी सहकारिता जिनका मो.नं. 8077354262 को सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा विकासखंड किशनी में सदस्य पद हेतु राजीव कुमार अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जिनका मो.नं. 9319559043 को निर्वाचन अधिकारी, नरेश सिंह राठौर सहायक विकास अधिकारी कृषि जिनका मो.नं. 8272822801 को सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button