उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में एक ही रात में दो हत्याओं से पहले जनपद

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,फतेहपुर:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक ही रात में दो हत्याओं से जिले में सनसनी फैल गई l रमवा में केयरटेकर की हत्या और शहर के तुराब अली का पूर्व में एक बेटे ने अपनी मां को बाके से काट डाला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

उत्तराखण्ड का फौलादी मुक्काबाज़ योगेश बिष्ट !

यूपी के फतेहपुर में एक रात में डबल मर्डर से जनपद थर्रा उठा l ऐसा लग रहा है कि सिंह के उदय होने के बाद शंकर भी कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में नाकाम साबित हो रहे हैं l पहला मामला राधा नगर थाना क्षेत्र के रमवा गांव का है जहां पिता पुत्र ने मिलकर धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी l वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पूरवा में एक नशेड़ी बेटे ने अपने ही मन को बाके से काट डाला l और पिता को मरणासन्न कर दिया, दोनों घटनाओं में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button