उत्तर प्रदेश

जनपद बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने 10 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया !

बाराबंकी  – रत्नेश कुमार पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी जनसूचना सेल पुलिस कार्यालय बाराबंकी । उमेश बहादुर सिंह अपराध शाखा से प्रभारी आईजीआरएस शाखा l धर्मराज उपाध्याय पुलिस लाइन से अपराध शाखा l मुस्तकीम अहमद अपराध शाखा से अतिरिक्त निरीक्षक थाना सतरिख l श्रीमती माया यादव थाना मसौली से प्रभारी वन स्टॉप सेंटर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चिकित्सालय l श्रीमती चंद्रा यादव कोतवाली नगर से वन स्टॉप सेंटर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चिकित्सालय l अशोक कुमार वर्मा अपराध शाखा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सफदरगंज । विजय बहादुर सिंह थाना असंद्रा से कोतवाली नगर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए यथावत थाना असंद्रा में नियुक्त l मुन्ना कुमार चुनाव सेल थाना मसौली से प्रभारी चौकी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला नियुक्त किया गया l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button