District : विभिन्न कार्यो हेतु तीन व्यक्ति के नाम से पैसा निकालकर किया बंदरबांट…..

सीतापुर। District : विभिन्न कार्यो हेतु तीन व्यक्ति के नाम से पैसा निकालकर किया बंदरबांट….. जनपद के विकासखंड बिसवां मे विभिन्न कार्यो हेतु तीन व्यक्ति के नाम से पैसा निकालकर बंदरबांट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बिसवां के ग्राम पंचायत बजेहरा मे स्ट्रीट लाइट के नाम से 177695 रुपये निकाले गये जिसमे मजेदार बात यह है। कि उक्त ग्राम पंचायत मे स्ट्रीट लाइट का पैसा बिना कनेक्शन लिए ही निकाला गया।
District : जबकि इसके विपरीत एडीओ पंचायत का कहना है
जबकि इसके विपरीत एडीओ पंचायत का कहना है और शासन का भी निर्देश है कि बिना बिजली कनेक्शन के स्ट्रीट लाइट नही लगाई जा सकती। वही इसी ग्राम पंचायत मे इलेक्शन बूथ वर्क के लिए 12550 रुपये, टेन्डर के लिए 3500, मिट्टी पटाई के नाम पर 70686, तलाब मे पानी भरने के नाम पर 21300, सामुदायिक शौचालय के लिए 26108 निकाले गये।
Amrit Mahotsav : सभी ब्लाक में 18 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला…..
जिसमे उदय राज सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, और ओम प्रकाश सिंह के नाम से पैसा निकाला गया। अब सवाल यह है कि उक्त व्यक्तियो से ही विभिन्न कार्य क्यों कराये गये और उनके नाम से ही पैसा निकाला गया। इससे साफ प्रतीत होता है कि अधिकारियों ने सरकारी खजाने मे जमकर लूट की है। जब इस सम्बन्ध मे एडीओ पंचायत आरिफ खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है। मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।