प्रमुख ख़बरें

मरीज से उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए फल एवं मिष्ठान का वितरण !

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने जिला अस्पताल में महिला एवं पुरुष वार्ड तथा बच्चा वार्ड के साथ आपातकालीन वार्ड में में भर्ती मरीजों एवं एनआरसी सेंटर में भर्ती मरीज से उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों की इस पुण्य कार्य करने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि एक व्यक्ति द्वारा रक्तदान करने से चार जिंदगियां बच सकती हैं। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले श्री रजत सक्सेना एवं शांतनु कुमार को रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया। इसके साथ ही नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मा का वितरण भी किया।इसके बाद उन्होंने मंडल कारागार में निरुद्ध महिलाबंदी तथा कारागार चिकित्सालय में भर्ती बंदी को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। उन्होंने महिला बंदियों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सी इलाज की व्यवस्था किए जाने हेतु एक महिला चिकित्सक की माह में दो दिन तैनाती के जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एन मिश्रा, डॉ एस पी गुप्ता सहित जिला कारागार के अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button