उत्तर प्रदेश

गर्भवती महिलाओं को पोषाहार का वितरण किया !

जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आंगनबाडी केन्द्र बडोखर खुुर्द में गर्भवती महिलाओं की गोदभरायी तथा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन किये जाने के साथ ही कुपोषित बच्चों, छः माह से तीन वर्ष व तीन वर्ष से छः वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को पोषाहार का वितरण किया। उन्होंने सर्वप्रथम गर्भवती महिलाओं क्रमशः ममता, रश्मी व अन्य महिलाओं को फल व पोषाहार की किट भेेंट करते हुए गोदभरायी की तथा छोटे बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र में कुपोषित बच्चों, छः माह से छः वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को लगभग 150 पोषाहार किटों का वितरण किया। उन्होेंने आंगनबाडी केन्द्र को और बेहतर बनाये जाने के साथ ही पंखों को पुनः लगवाये जाने केे निर्देश दिये। उन्होंने इसी परिसर में बने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित सचिव व तकनीकी सहायक को इसकी सफाई कराये जानेे के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने बडोखर खुर्द ब्लाक के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी सहित पंचायत सचिवों एवं तकनीकी सहायकों की बैठक कर तालाब खुदाई, मेडब

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button